Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

भाजपा का मणिपुर में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का वादा

Published

on

Loading

pjtq7zigddfce

इंफाल| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वादा किया है कि अगर फरवरी 2017 के विधानसभा चुनाव में वह सत्तारूढ़ हुई तो राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देगी। पिछले साल नवंबर में भाजपा को दो उप चुनावों में जीत मिली थी। इसके बाद मणिपुर भाजपा अध्यक्ष और पार्टी के अन्य नेता राज्य में ‘कांग्रेस सरकार के अनियंत्रित भ्रष्टाचार’ का मुद्दा उठाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

राज्य की भाजपा इकाई ने पूर्वी भारत में सबसे बड़ी ताजे पानी की झील लोकटक से जुड़े ‘घोटाले’ का खुलासा किया था जिसे उन्होंने 500 करोड़ रुपये का घोटाला बताया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वरिष्ठ मंत्रियों ने इस ‘घोटाले’ के मामले में समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हालांकि, लोकटक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि उन्हें अभी तक केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) या सतर्कता जांच के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

राज्य भाजपा अध्यक्ष थौनाओजम चओबा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से रविवार को कहा, “कांग्रेस सरकार ने कहानी गढ़कर दावा किया था कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत एक साल में 100 दिन काम मिलेगा। इसी आधार पर मणिपुर ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले राज्य का पुरस्कार जीत लिया।”

उन्होंने कहा, “सच यह है कि साल में 20 दिनों के लिए भी काम नहीं था और सरकार को इस पर शर्मिदा होना चाहिए।”मणिपुर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होने के मुद्दे पर भी उन्होंने संश्य जताया।उन्होंने कहा, “विधानसभा में पिछले 15 सालों में भाजपा का कोई विधायक नहीं था, लेकिन हमने पिछले साल नवम्बर में दोनों उप चुनाव जीते हैं। इसके अलावा हमने नगर पंचायत और नगर निगम चुनाव में भी खाता खोला है।”

उन्होंने आगामी इंफाल नगर निगम चुनाव में भी भाजपा के जीतने की संभावना जताई।भाजपा के नए विधायक थोंगम विश्वजीत ने कहा, “सरकार ने सीमावर्ती शहर मोरेह में पर्यटकों की सुविधा के लिए यात्री निवास का निर्माण कराया था। हालांकि इसका खर्च 1.47 करोड़ रुपये था, लेकिन सरकार ने ठेकेदारों को 4.8 करोड़ रुपये दिए। यह भ्रष्ट सरकार की प्रणाली है।”

मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने कई बार भाजपा के आरोपों को दरकिनार करते हुए कहा है, “मणिपुर जैसे छोटे से राज्य में लोग जानते हैं कि कौन भ्रष्टाचारी है और कौन नहीं।”उप मुख्यमंत्री गइखंगम भी भाजपा लहर का उपहास करते हुए कहते रहे हैं कि पहाड़ बहुत ऊंचे है, इसलिए भाजपा लहर पूर्वोत्तर क्षेत्रों में भूस्खलन नहीं कर सकती।उन्होंने कहा, “मणिपुर उप चुनाव में दो सीटें जीतने का कारण तथाकथित भाजपा लहर नहीं है।”

प्रादेशिक

अहमदाबाद एयरपोर्ट से श्रीलंकाई मूल के चार ISIS आतंकी गिरफ्तार

Published

on

Loading

अहमदाबाद। गुजरात एटीएस ने आज अहमदाबाद एयरपोर्ट से चार आईएसआईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक इन चारों लोगों को केंद्रीय एजेंसी के इनपुट के बाद उठाया गया है। एटीएस यह पता लगाने में जुट गई है कि इसका गुजरात या किसी अन्य राज्य में कोई कनेक्शन तो नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक, अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काफी समय से सोने की तस्करी और अन्य चीजों की निगरानी एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा की जा रही थी। उसी दौरान एक केंद्रीय एजेंसी ने गुजरात एटीएस के साथ कुछ इनपुट साझा किए थे। बाद में जब गुजरात एटीएस की टीम अहमदाबाद एयरपोर्ट पर विशेष निगरानी में थी तो एक संदिग्ध उनके रडार पर आ गया और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जिन चारों लोगों को हिरासत में लिया गया है। वे आतंकी संगठन आईएसआईएस के आतंकी हैं और लंबे समय से उस संगठन के साथ सक्रिय थे।

Continue Reading

Trending