Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

घाटी में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी, जन-जीवन प्रभावित

Published

on

Loading

kasmir-story_020915124641

श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के संस्थापक मकबूल भट्ट की बरसी पर अलगाववादियों द्वारा जारी विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर प्रशासन ने श्रीनगर और घाटी के अन्य प्रमुख शहरों में गुरुवार को जगह-जगह रोक लगा रखी है। भट्ट को 11 फरवरी, 1984 को दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी दी गई थी।

घाटी में गुरुवार को अलगाववादियों ने बंद और विरोध प्रदर्शनों का आह्वान किया है।

जेकेएलएफ ने श्रीनगर के मध्यम में स्थित लाल चौक तक विरोध जुलूस का भी आह्वान किया है।

प्रशासन ने बुधवार को लाल चौक के आसपास कर्फ्यू लगा दिया था जो गुरुवार भी जारी है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “श्रीनगर के रैनावाड़ी, खानयार, नौहट्टा, एम.आर.गंज, साफा कदल, क्रालखुद और मैसुमा क्षेत्रों में कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रतिबंध लगाए रखा है।”

उत्तरी कश्मीर के सोपोर, बारामूला, त्रेगाम और कुछ अन्य कस्बों में प्रतिबंध लगाए गए हैं।

पुलिस सूत्रों ने कहा, “पुलवामा, कुलगाम, अनंतनाग और शोपियां कस्बों में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षाबल की उचित तैनाती की गई है।”

बारामूला और बनिहाल के बीच रेल सेवाएं रद्द कर दी गई हैं।

श्रीनगर में विरोध प्रदर्शनों की अगुवाई करने की वजह से प्रशासन जेकेएलएफ के अध्यक्ष यासीन मलिक को हिरासत में ही रखा जाएगा। वे पिछले तीन दिनों से हिरासत में ही हैं।

नेशनल

अरुणाचल प्रदेश में 28 असंतुष्ट नेताओं को बीजेपी ने पार्टी से किया बाहर

Published

on

Loading

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में भाजपा ने मंगलवार को 28 असंतुष्ट पार्टी नेताओं को निष्कासित कर दिया, जिन्होंने टिकट से इनकार किए जाने के बाद 19 अप्रैल को पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था। राज्य भाजपा द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, तार तारक की अध्यक्षता वाली भाजपा की राज्य अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति ने कहा कि नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

अब निष्कासित नेताओं ने नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी), नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल और स्वतंत्र उम्मीदवारों के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था। एनपीपी का नेतृत्व मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा कर रहे हैं। सत्तारूढ़ भाजपा ने अरुणाचल की सभी विधानसभा सीटों पर 60 उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से 10 निर्विरोध चुने गए।

बिना किसी मुकाबले के जीतने वाले प्रमुख नेताओं में मुख्यमंत्री पेमा खांडू, उपमुख्यमंत्री चौना मीन, तेची कासो, जिक्के ताको, न्यातो डुकम, मुच्चू मिथि और दासांगलू पुल समेत अन्य शामिल हैं। भाजपा शासित राज्य में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ पहले चरण में 19 अप्रैल को हुए थे। विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 जून को घोषित किए जाएंगे, जबकि लोकसभा के नतीजे 4 जून को आएंगे।

Continue Reading

Trending