Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

सिडनी टी-20 : आस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला

Published

on

सिडनी टी-20, आस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला, कप्तान शेन वाटसन

Loading

सिडनी| आस्ट्रेलिया के कप्तान शेन वाटसन ने यहां रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अंतिम अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। एरॉन फिंच के चोटिल होने के बाद वाटसन को टीम की कमान सौंपी गई है। फिंच को दूसरे टी-20 मैच में मासंपेशियों में खिचांव आ गया था। इस श्रंखला में भारत 2-0 की बढ़त बनाए हुए है।

आस्ट्रेलिया टीम :

शेन वाटसन (कप्तान), क्रिस लान, उस्मान ख्वाजा, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, कैमरन बानक्राफ, एन्ड्रयू टाय, कैमरन वॉयस, स्कॉट बोलैंड, शॉन टेट।

भारतीय टीम :

महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिकर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा।

खेल-कूद

NADA ने रेसलर बजरंग पुनिया को अनिश्चित काल के लिए किया निलंबित, ये है वजह

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने पहलवान बजरंग पुनिया को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई से बजरंग के पेरिस ओलंपिक में खेलने के सपने पर संकट के बादल छाए हैं। जानकारी के अनुसार बजरंग पुनिया 10 मार्च को सोनीपत में हुए चयन ट्रायल के लिए अपना सैंपल देने में विफल रहे, जिसके बाद नाडा ने उन्हें भविष्य के किसी भी कार्यक्रम में भाग लेने से निलंबित करने का आदेश जारी किया।

भाजपा के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वालों में पुनिया, ओलंपियन साक्षी मलिक और विनेश सहित अन्य शीर्ष पहलवानों की कतार में सबसे आगे थे। निलंबन के बाद टोक्यो ओलंपिक में देश को कांस्य पदक दिलाने वाले पुनिया को इस महीने के अंत में होने वाले चयन ट्रायल में भाग लेने से रोक दिए जाने की संभावना है। 65 किग्रा वर्ग में अभी तक किसी भी भारतीय ने ओलंपिक कोटा नहीं जीता है।

निलंबन पत्र वर्ल्ड यूनाइटेड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) की भंग हो चुकी तदर्थ समिति को भेजा गया था। वहीं, बजरंग ने कुछ महीने पहले एक वीडियो जारी कर डोप कलेक्शन किट के एक्पायर होने का आरोप लगाया था। उन्होंने डोप नियंत्रण अधिकारी के निर्देश की अवहेलना की और दावा किया कि नाडा अधिकारियों ने अभी तक उनकी चिंताओं का समाधान नहीं किया है।

Continue Reading

Trending