Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

एयर इंडिया कनिष्क बम विस्फोट का दोषी जल्द रिहा होगा

Published

on

Loading

टोरंटो| 1985 में एयर इंडिया के कनिष्क एयरलाइन बम विस्फोट मामले का इकलौता दोषी इंद्रजीत सिंह रेयात जल्द ही ब्रिटिश कोलंबिया की जेल से रिहा हो जाएगा। एयर इंडिया कनिष्क की उड़ान संख्या 182, जो मांट्रियल से दिल्ली जा रही थी, 23 जून, 1985 को आयरिश तट के नजदीक आसमान में विस्फोट का शिकार हो गई थी। इस दुर्घटना में 329 यात्री और चालक दल के सदस्य मारे गए थे। इस घटना के एक घंटे बाद ही टोक्यो से मुंबई जानेवाली एयर इंडिया की उड़ान में सामान रखे जाने के दौरान एक बम फटा, जिसमें सामान रखने वाले दो कर्मचारी मारे गए थे।

वैंकूवर हवाईअड्डे पर ही दोनों बमों को सूटकेस में छिपाकर डाला गया था। इस घटना में वैंकूवर के खालितास्तानी चरमपंथी संगठन का हाथ था, जिसने अमृतसर के स्वर्णमंदिर में 1984 की सैन्य कार्रवाई का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था।

रेयात जो कि इलेक्ट्रिक मैकेनिक था, उसने ही उन बमों का निर्माण और परीक्षण किया था, जिसे टोक्यो हवाईअड्डे पर एयर इंडिया की उड़ान में रखा गया था। उसे इस जुर्म के लिए 1991 में 10 साल कैद की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद उसे एयर इंडिया कनिष्क बम विस्फोट मामले में अतिरिक्त पांच साल कैद की सजा सुनाई गई।

जेल से रिहा होने के बाद 2010 में रेयात पर, एयर इंडिया बम विस्फोट मामले के दो मुख्य आरोपियों रिपुदमन सिंह मलिक और अजायब सिंह बागड़ी- के खिलाफ सुनवाई के दौरान 2003 में शपथ लेकर झूठ बोलने का आरोप तय किया गया। उसे गवाही के लिए जेल से अदालत लाया गया था।

दोनों ही आरोपियों (मलिक और बागड़ी) पर दोष साबित नहीं हो पाया और उन्हें मार्च 2005 में रिहा कर दिया गया।

रेयात को झूठी गवाही के मामले में जनवरी 2011 में नौ साल जेल की अतिरिक्त सजा सुनाई गई। उस समय तक उसके जेल में बिताए गए समय को घटाने के बाद उसे अगले सात साल और सात महीने के लिए जेल में रहना था।

लेकिन कनाडा के कानून के मुताबिक, दोषियों को उनकी सजा का दो-तिहाई हिस्सा पूरा होने के बाद बाकी की सजा सामुदायिक सेवा के रूप में काटनी होती है। इसलिए अब रेयात जल्द ही जेल से रिहा होने वाला है।

कनाडा के पैरोल बोर्ड के नियमों के मुताबिक, जेल से छूटने के बाद रेयात पर नियमित रूप से नजर रखी जाएगी। उसे उग्रवादी विचारों के प्रचार से और उग्रवादी विचार वाले संगठनों से मेलजोल रखने से मना किया गया है। इसके अलावा उसे किसी भी प्रकार के विस्फोटक के निर्माण की अनुमति नहीं है। इसके अलावा रेयात को एयर इंडिया के पीड़ितों के परिवारों से संपर्क करने की भी मनाही है।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending