Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके

Published

on

चीन, 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके, पूर्वोत्तर चीन के हीलोंगजियांग प्रांत

Loading

बीजिंग। चीन में शुक्रवार देर रात 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। चीन भूकंप नेटवर्क्‍स केंद्र (सीईएनसी) के मुताबिक, पूर्वोत्तर चीन के हीलोंगजियांग प्रांत के मुदांगजियांग में स्थानीय समयानुसार शुक्रवार रात 12.22 बजे भूकंप आया। सीईएनसी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 44.81 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 129.95 डिग्री पूर्वी देशांतर में 580 किलोमीटर की गहराई में था।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में खाई में गिरी बस, 28 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बलूचिस्तान में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक बस के खाई में गिर जाने से 28 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बस ग्वादर से क्वेटा जा रही थी। इसी दौरान बस का एक टायर फट गया और अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए बसिमा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। सूत्रों ने कहा, कुछ घायलों की हालत गंभीर है, इसलिए मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।” ।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि इस कठिन समय में हम शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं। प्रधानमंत्री शरीफ और बुगती ने अधिकारियों को घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया है।

सीएम बुगती ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। पाकिस्तान में सड़कों की हालत खराब होने से अक्सर हादसे होते रहते हैं। इसकी मुख्य वजह निवेश की कमी बताई जा रही है।

 

Continue Reading

Trending