Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बाढ़ ग्रस्त चेन्नई से घरेलू उड़ानें आज से शुरू

Published

on

बाढ़ ग्रस्त चेन्नई, घरेलू उड़ानें आज से शुरू, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण

Loading

नई दिल्ली। तमिलनाडु राज्य में राजधानी चेन्नई में बाढ़ व बारिश की वजह से घरेलू यात्री उड़ानें स्थगित थीं। अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि उड़ानें रविवार से दोबारा शुरू हो जाएंगी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से शनिवार को एक बयान में कहा गया, “कल सुबह छह बजे से चेन्नई हवाईअड्डे से सभी घरेलू वाणिज्यिक उड़ानें दोबारा शुरू हो जाएंगी।” तमिलनाडु में 28 अक्टूबर को पूर्वोत्तरी मानसून ने दस्तक दी, जिसके बाद से बाढ़ और भयंकर बारिश की वजह से राज्य में 340 लोगों की मौत हो चुकी है।

चेन्नई के अस्पताल के आईसीयू में इस सप्ताह ऑक्सीजन के अभाव में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि अधिकांश शहर जलभराव की चपेट में है। राज्य में लगातार हो रही बारिश की वजह से केंद्र शासित पड़ोसी प्रदेश पॉन्डिचेरी में भी बाढ़ की स्थिति है। भारत सरकार ने तमिलनाडु को आपदाग्रस्त घोषित कर दिया है। राज्य में बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए भारतीय सेना जीजान से लगी हुई है। वहीं, अधिकारी प्रभावित इलाकों में समय से राहत सामग्री पहुंचाने की मशक्कत कर रहे हैं। इस बाढ़ से राज्य को करीब अरबों अमेरिकी डॉलर का नुकसान होने का अनुमान है।

मनोरंजन

AK-47 से था सलमान को मारने का प्लान, पाकिस्तान से हथियार मंगवाने वाले लॉरेंस बिश्नोई के 4 शूटर गिरफ्तार

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को उनके पनवेल स्थित फार्महाउस पर मारने की प्लानिंग रची गई थी। पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के 4 शूटरों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ में ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया जा रहा कि सलमान के घर फायरिंग वाली घटना से एक महीने पहले सलमान को मारने का प्लान बनाया गया था, लेकिन शूटरों के पास समय से हथियार न पहुंचने के कारण उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो सके।

जेल में बंद गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई, कनाडा में रहने वाला उसका चचेरा भाई अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बरार, इन तीनों ने पाकिस्तान स्थित हथियार सप्लायर से एके-47, एम-16 और एके-92 समेत कई अत्याधुनिक हथियार मंगवाए थे। प्राथमिक पूछताछ में शूटरों ने अजय कश्यप नामक शख्स के बारे में बताया है, जो पाकिस्तान में रहने वाले डोगा नाम युवक के संपर्क में थे। उसके जरिए पाकिस्तान से M-16, AK-47 और AK-92 खरीदने का प्लान था। इन चारों ने सलमान खान के फार्म हाउस और शूटिंग प्लेस की रेकी की थी।

शूटरों के नाम धनंजय उर्फ ​​अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ ​​नहवी, वासपी खान उर्फ ​​वसीम चिकना, रिजवान खान उर्फ ​​जावेद खान बताए जा रहे हैं। बता दें कि अप्रैल महीने में सलमान खान पर हमला करने की कोशिश हुई थी, लेकिन पुलिस ने उस कोशिश को नाकाम कर दिया था। मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई, संपत नेहरा, गोल्डी बरार समेत 17 से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR दर्ज है।

आपको बता दें कि इसी साल 14 अप्रैल को सलमान के घर पर लॉरेंस गैंग से जुड़े दो शूटरों ने फायरिंग की थी। सुबह-सुबह दो अनजान लोगों ने सलमान खान ने सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग की। दोनों शूटर बाइक से आये थे और फिर हवा में फायरिंग करके भाग गए। हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

 

Continue Reading

Trending