Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए मतदान

Published

on

Loading

शिमला| हिमाचल प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शुरू हो गया है। हिमाचल के दूरवर्ती क्षेत्रों चंबा और लाहौल-स्पीति जिलों में सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया।

एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया, “राज्य की 32 पंचायतों और दो जिला परिषदों के लिए मतदान शांतिपूर्वक शुरू हो गया। मतदान प्रक्रिया में किसी तरह की देरी की कोई सूचना नहीं है।”

उन्होंने बताया कि लाहौल-स्पीति की 10 पंचायतों के प्रतिनिधियों को निर्विरोध चुन लिया गया।

मतदान के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और होमगार्ड सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

अपराह्न् तीन बजे मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना शुरू की जाएगी।

मतदाता ‘नोटा’ का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रधान, उपप्रधान और पंचों के पदों के नतीजों की घोषणा शाम में की जाएगी।

प्रादेशिक

मध्य प्रदेश: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जेपी किरार की सड़क हादसे में मौत

Published

on

Loading

रायसेन। मध्य प्रदेश में रायसेन जिले के भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश किरार की सड़क हादसे में मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जयप्रकाश किरार शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अपने साथियों के साथ उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर रायसेन लौट रहे थे।

रायसेन के करीब सांची रोड पर ग्राम खानपुरा में उनकी कार का टायर पंचर हो गया था। जब वह इसे बदल रहे थे, तभी एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।

इस हादसे में किरार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जयप्रकाश किरार भाजपा के जिला अध्यक्ष रह चुके थे। वे मूल रूप से विदिशा के निवासी हैं। उनकी पत्नी भी अनीती किरार भी जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं।

Continue Reading

Trending