Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जनता ने बिहार के अपमान का जवाब दिया : मीसा भारती

Published

on

Loading

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के जनादेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती ने रविवार को कहा कि बिहार की जनता ने नरेन्द्र मोदी को बिहार के अपमान का जवाब दिया है। पटना में सात, सर्कुलर रोड स्थित लालू के आवास के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में मीसा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार की जनता का जो अपमान किया था, जनता ने उसका जवाब दिया है।

पिछले लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से राजद की उम्मीदवार रहीं मीसा ने कहा कि बिहार की जनता मोदी की अपमानजनक बातों से आहत थी। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता पर मुहर लगाई है।

नेशनल

संजय सिंह ने एग्जिट पोल को बताया बेबुनियाद, बंद कराने की उठाई मांग

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने से पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एग्जिट पोल्स की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने एग्जिट पोल्स को बंद कराने की मांग भी की है। उनका कहना है कि ये एग्जिट पोल बेबुनियाद होते हैं। इसके लिए उन्होंने कई तर्क भी दिए। उन्होंने कहा कि जहां जितनी सीटें नहीं, उतनी सीटों पर चुनाव लड़वा रहे। कहीं भाजपा को दे रहे कुल वोट से ज्यादा शेयर तो कहीं उस पार्टी को चुनाव लड़वा दिया, जिसने उम्मीदवार ही नहीं उतारे।

उन्होंने कहा कि झारखंड में सीपीआईएम चुनाव ही नही लड़ रही है और उसे 2 से 3 सीट दे रहे हैं। तमिलनाडु में कांग्रेस खुद 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और एक्जिट पोल कांग्रेस को 13 सीट जीता रहे हैं। तमिलनाडु को बीजेपी को 34% वोट शेयर मिला है। बीजेपी खुद इस पर विश्वास नहीं कर रही। उत्तराखंड में कुल सीट 5 हैं, लेकिन बीजेपी 6 सीटों पर जीत रही है। हिमाचल में मतगणना होगी 4 सीट पर और आएंगी 6 सीट।

संजय सिंह ने कहा “राजस्थान 25 सीट पर नतीजे आएंगे और 33 सीटें मिल जाएंगी। यूपी में एनडीए की सीटें बढ़ गईं, इंडिया गठबंधन की घट गईं। केरल में 27 % वोट शेयर बीजेपी सुन कर बेहोश हो गई। ये कौन सा एक्जिट पोल है। एक्जिट पोल के इतिहास पर भी सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि 2004 में एक्जिट पोल ने बीजेपी को जिता दिया था। बंगाल विधानसभा में बीजेपी को जिता दिया था, जबकि नतीजे इसके उलट रहे थे।

Continue Reading

Trending