Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री की रैलियां रद्द होने से गलत संदेश जाता है : शत्रुघ्न

Published

on

Loading

पटना| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को एक बार फिर अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि पार्टी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली रद्द होने से जनता में पार्टी के प्रति नाकारात्मक संदेश गया है। पटना साहिब के सांसद सिन्हा ने शनिवार को ट्वीट किया है कि बिहार के कुछ स्थानीय तानाशाह नेताओं द्वारा गड़बड़ी फैलाने और अवांछनीय परिस्थिति के कारण भाजपा को अपने स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में प्रस्तावित रैलियों को अंतिम क्षणों में रद्द करना पड़ा। इससे आम जनता में नकारात्मक संदेश जाता है।

उल्लेखनीय है कि 16 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाजीपुर और बक्सर में चुनावी सभा करने वाले थे। सूत्रों के अनुसार स्थानीय प्रशासन को इसकी तैयारी करने की सूचना दी गई थी, लेकिन आधिकारिक रूप से प्रधानमंत्री की चुनावी सभा की घोषणा नहीं की गई थी। इस सूचना के बाद विपक्षी दलों ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हार तय देख भाजपा प्रधानमंत्री की रैलियां रद्द कर रही है।

गौरतलब है कि सांसद सिन्हा ने शुक्रवार को महंगाई के मुद्दे पर केन्द्र सरकार को पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट किया था, दाल की कीमतें 200 रुपये तक पहुंच गई हैं। सरकार को इसे कम करने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए। हमने पहले प्याज के आंसू देखे हैं उसे नहीं भूलना चाहिए। पिछले दिनों सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी और उनकी तारीफ भी की थी। हालांकि बाद में उन्होंने इस मुलाकात को व्यक्तिगत बताया था। सिन्हा भाजपा के स्टार प्रचारकों में भी शामिल हैं, परंतु अब तक वे चुनाव प्रचार के मैदान में नहीं उतरे हैं।

 

नेशनल

सीएम केजरीवाल ने पत्‍नी संग कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर में की पूजा, भगवंत मान भी रहे मौजूद

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से रिहा होने के बाद 20 दिन तक चुनाव प्रचार करते हुए दिखेंगे। हालांकि दो जून को उन्हें फिर सरेंडर करना होगा। इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा कर आर्शीवाद लिया। उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे। सीएम केजरीवाल शाम को ईस्ट दिल्ली और साउथ दिल्ली में रोड शो भी करेंगे।

बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद से ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। सुबह ही अरविंद केजरीवाल के घर पर संजय सिंह, आतिशी और सौरभ भारद्वाज भी पहुंच गए थे।

सीएम केजरीवाल ने आज सुबह ही एक्स पर एक पोस्ट में अपने दिन भर के कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ‘हनुमान जी के आशीर्वाद से, करोड़ों करोड़ों लोगों की दुआओं से और सुप्रीम कोर्ट के जजों के न्याय की वजह से आप सब लोगों के बीच लौट कर मुझे बेहद खुशी हो रही है।’ उन्होंने आगे जानकारी दी है कि सुबह 11 बजे हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस जाएंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे वह पार्टी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। शाम चार बजे वह रोड शो करेंगे। उनका रोड शो दक्षिण दिल्ली – महरौली में होगा। फिर शाम 6 बजे पूर्वी दिल्ली के कृष्णानगर में भी वह रोड शो करेंगे।

Continue Reading

Trending