Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उर्दू टॉपर्स सम्मान-सीएम का विरोधियों पर हमला

Published

on

Loading

लखनऊ। लखनऊ में बुधवार अपने सरकारी आवास पर अखिलेश यादव और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री आजम खान ने उर्दू के टापर्स को सम्मानित किया। उर्दू स्कालर्स  को सम्मानित करते हुए सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि जब जब समाजवादी पार्टी की हुकूमत प्रदेश में आई है तब तब हिंदी और उर्दू का मान सम्मान बढ़ा है।  अखिलेश यादव ने सम्मानित हुए छात्र छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि छात्र आगे बढे और जीवन में कामयाब हो।

इस मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विरोधियों पर राजनीतिक वार भी हुआ। आज़म खान द्वारा दादरी काण्ड को लेकर यूएन को लिखे गए पत्र को लेकर अखिलेश यादव ने सवाल किया कि जब तथाकथित बदायूं कांड को यूएन में उठाया जा सकता है तो फिर दादरी कांड क्यों नहीं?

कैबिनेट मंत्री आज़म खान ने भी विरोधियों पर हमला किया। आज़म ने कहा की अब घृणा का माहौल बंद होना चाहिए। उन्होंने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री विदेश में देश की इज्जत दांव पर लगा रहे हैं। आज़म यही नहीं रूके उन्होंने कहा कि आखिर हमे कब तक धार्मिक भेदभाव का सामाना करना पड़ेगा।

फिलहाल विरोधियों पर ज़ुबानी हमले के बीच मुख्यमंत्री आवास पर संपन्न हुए सम्मान समारोह कार्यक्रम में उर्दू अकादमी के चेयरमैन नवाज देवबंदी, कैबिनेट मिनिस्टर राजेन्द्र चैधरी, अल्पसंख्या मंत्री आजम खां, हिंदी संस्थान के मुखिया उदय प्रताप मौजूद थे।

 

उत्तर प्रदेश

नोएडा: गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी की पानी की टंकी में मिली महिला का लाश, पुलिस को पति पर हत्या का शक

Published

on

Loading

नोएडा उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध नगर विश्‍वविद्यालय की पानी की टंकी में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। शुरुआती जानकारी से पता चला है कि महिला का पति फरार है, जो विश्‍वविद्यालय के बगल में ही बने सरकारी अस्पताल जिम्स का कर्मचारी बताया जा रहा है। पुलिस को संदेह है कि पति ने ही पत्नी को मौत के घाट उतारा है।

कोतवाली ईकोटेक-1 क्षेत्र के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय परिसर में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के कर्मचारियों का स्टाफ क्वार्टर है। उसी में रहने वाले ड्राइवर की पत्नी का शव मिला है। सोमवार देर रात करीब 11 बजे के आस-पास बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बनी सीमेंट की पानी की टंकी के अंदर मिला है। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि दो महीने पहले ही दंपती यहां पर रहने के लिए आए थे। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या करने के बाद शव को पानी की टंकी में फेंक दिया गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड आर्डर) शिवहरि मीणा ने बताया कि गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की छत पर बने सीमेंटेड पानी के टैंक एक महिला का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। महिला का पति विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। पड़ोसियों ने बताया कि रात में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। वे अक्सर आपस में झगड़ते रहते थे। महिला का पति मौके से फरार है।

Continue Reading

Trending