Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बेंगलुरू नगर निगम चुनाव में भाजपा आगे

Published

on

Loading

बेंगलुरू| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बेंगलुरू नगर निगम चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना में बढ़त बनाए हुए है। शहर के 197 वार्डो में लगभग आधे मतों की गिनती हो चुकी है। अपराह्न् एक बजे तक 195 वार्डो से प्राप्त मतगणना के रुझानों के अनुसार, भाजपा 99 वार्डो में आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस 74 वार्डो में, जनता दल (सेक्युलर) 14 वार्डो में और निर्दलीय उम्मीदवार आठ वार्डो में बढ़त बनाए हैं।

नगर निगम के कुल 198 वार्डो में से 197 वार्डो के लिए मतदान शनिवार को हुआ था, और 49.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। मतदान बारिश और कुछ अनियमितताओं के कारण बाधित भी हुआ था।

बृहत बेंगलुरू महानगर पालिका (बीबीएमपी) में कुल 198 वार्ड हैं, लेकिन होंगासांद्रा (वार्ड189) से भाजपा उम्मीदवार भारती रामचंद्र (45) निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए थे, क्योंकि कांग्रेस उम्मीदवार के. माहेश्वरी का नामांकन 13 अगस्त को रद्द कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने फर्जी जाति प्रमाण-पत्र जमा किया था।

चुनाव में कुल 1,120 उम्मीदवार मैदान में थे, जिसमें भाजपा के 197, कांग्रेस के 198 और जद (एस) के 187 उम्मीदवार शामिल थे। इसके अलावा वाताला चलुवली पक्ष, एआईएडीएमके और सोशलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के एक दर्जन उम्मीदवार और 399 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।

इसके पहले बीबीएमपी पर भाजपा का कब्जा था। भाजपा ने 2010 में हुए चुनाव में पहली बार 116 सीटें जीतकर इस नगर निगम पर कब्जा किया था। इसके अलावा 62 वार्डो में कांग्रेस, 14 पर जद (एस) और आठ पर निर्दलीयों ने जीत दर्ज कराई थी।

 

प्रादेशिक

गाजियाबाद में बीच सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग बेहद भीषण थी और कुछ पलों में ही आग की तेज लपटों ने पूरी गाड़ी को घेर लिया। दोनों तरफ से ट्रैफिक चल रहा था इसी दौरान कार में ब्लास्ट भी हुआ। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। उसने पहले से कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में दिन में 2 बजे चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर कार में आग की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली का एक फायर टेंडर यूनिट को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंच कर फायर कर्मियों ने देखा कि गाड़ी से आग की लपटें काफी तेज हैं और आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी है। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होजलाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से शांत किया। जानकारी के मुताबिक यह महिंद्रा कंपनी की केयूवी कार थी। गाड़ी डीजल की थी। गाड़ी के मालिक का नाम परवेज आलम है। वो गाड़ी से डासना की तरफ जा रहे थे।

Continue Reading

Trending