Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

भारती के खिलाफ चलेगा मुकदमा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने पुलिस को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ पिछले साल खिड़की एक्सटेंशन में आधी रात को मारे गए छापे के संबंध में मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है।

राजभवन के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि उपराज्यपाल ने सोमनाथ भारती के खिलाफ मुकदमा चलाने की पुलिस को मंजूरी दे दी है। सोमनाथ एक निर्वाचित प्रतिनिधि हैं और इसीलिए उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए उपराज्यपाल की मंजूरी जरूरी थी। भारती अन्य स्वयंसेवकों के साथ पिछले साल 15 और 16 जुलाई की दरम्यानी रात लगभग तीन बजे तड़के खिड़की एक्सटेंशन गए थे, जहां उन्होंने अफ्रीकी मूल के विभिन्न लोगों के घरों पर छापे मारे थे और उसके बाद अफ्रीकी महिलाओं ने आप स्वयंसेवकों पर छेड़छाड़ करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।

इसके बाद भारती सहित 17 अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

उत्तर प्रदेश

बाराबंकी में बोले सीएम योगी- अबकी बार 400 पार का उद्घोष अब जनघोष बन गया है

Published

on

Loading

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि देश में अब तक चार चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं जबकि तीन चरण बाकी हैं। इसके बावजूद पूरे देश की जनता जनार्दन 4 जून के परिणाम को लेकर पहले से ही आश्वस्त है।

सीएम योगी ने कहा कि लोग जानते हैं कि इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही जीत होगी। यही वजह है कि पूरे देश में एक बार फिर मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार का नारा गूंज रहा है। यह उद्घोष अब जनघोष बन गया है। यह पूरे देश में कांग्रेस और इंडी गठबंधन के विभाजनकारी तुष्टीकरण और अराजकता की नीतियों के खिलाफ देश की आम जनमानस की उद्घोषणा का शंखनाद है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत, आत्मनिर्भर और विकसित भारत की संकल्पना की विजय का अबकी बार 400 पार का नारा एक नया उद्घोष भी है। सीएम योगी ने कहा कि देश में पिछले 10 वर्षों में हुए विकास कार्यों को देखते हुए देश के आमजन ने एक बार फिर मोदी सरकार के विजय श्री के साथ खुद को जोड़ा है। ऐसे में हमें बाराबंकी और मोहनलालगंज समेत उत्तर प्रदेश की 80 की 80 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में अपना योगदान देना है।

Continue Reading

Trending