Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

डरावनी हैं व्यापमं घोटाले से जुड़ी मौतें : उमा भारती

Published

on

uma-bharti

Loading

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सोमवार को कहा कि मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले में हुई मौतों की संख्या से वह भयभीत हैं। जल संसाधन मंत्री उमा ने कहा, “मध्य प्रदेश में हुई मौतों के कारण भय का माहौल है। मैं खुद से जुड़े लोगों के जीवन को लेकर भयभीत हूं। मैं एक मंत्री हूं, इसके बावजूद मैं भयभीत हूं। मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपने डर को बताऊंगी।”

उमा ने यह भी कहा कि उन्होंने सबसे पहले इस मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच करवाए जाने की बात कही थी। उमा ने कहा, “एक आरोपी के बयान के अनुसार प्राथमिकी में मेरा भी नाम दिया गया था। यह अनुचित है। मेरा नाम इस मामले में घसीटे जाने से मैं चकित थी। मैंने सबसे पहले इसकी जांच सीबीआई से कराने के लिए कहा था।” व्यापमं घोटाले में एक आरोपी लीलाधर पचौरी के श्यामला हिल्स स्थित सरकारी आवास के सर्वेट्स क्वार्टर में ठहरने के बाद से उमा भारती को इस मामले में आरोपी बनाया गया।

उमा भारती ने हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज का समर्थन भी किया है। शिवराज पर विपक्षी पार्टियां पद छोड़ने के लिए दबाव बना रही हैं। उमा ने कहा, “मैं शिवराज के साथ हूं। वह बेहद संवेदनशील इंसान हैं और मैं उन्हें लेकर चिंतित हूं। वह निश्चित तौर पर इन मौतों को लेकर काफी परेशान होंगे।”

नेशनल

दिल्लीवासियों को पानी मुहैया नहीं करा सकते तो इस्तीफा दें केजरीवाल: बीजेपी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में इस समय पानी की भारी किल्लत हैं। इस मुद्दे पर वहां पर सियासत भी खूब देखी जा रही है। बता दें कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ बीते 2 दिनों से लगातार बीजेपी पानी की किल्लत को लेकर प्रदर्शन कर रही है। बीजेपी की ओर से आईटीओ स्थित शहीदी पार्क के पास केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि अगर आप दिल्लीवासियों को पानी मुहैया नहीं करा सकते तो इस्तीफा दे दो।

बीजेपी ने आगे कहा कि पंजाब में अभी मतदान होना है, इसलिए वहां सहानुभूति वोट पाने के लिए केजरीवाल नौटंकी कर रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह ने केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को जेल जाने से डर लगता है क्योंकि उन्हें शीशमहल की सुविधाओं की आदत हो गई है और तिहाड़ जेल में उन्हें वह सारी सुविधाएं नहीं मिलती है, जिसकी व्यवस्था उन्होंने अपने लिए शीशमहल में की हुई है।

उन्होंने कहा कि इसी कारण केजरीवाल अलग-अलग प्रकार के बहाने ढूंढते हैं। कभी कहते हैं कि उन्हें चुनाव में प्रचार करना है तो कभी कहते हैं कि उनकी तबियत खराब है। तिहाड़ जेल का प्रशासन तो उन्हीं की दिल्ली सरकार के अधीन आता है और केजरीवाल के मंत्री ही तिहाड़ जेल का प्रशासन चलाते हैं। अगर तिहाड़ जेल के अंदर उनके स्वास्थ्य की चिंता नहीं की जा रही है तो इसके लिए उनकी अपनी सरकार और उनके अपने ही मंत्री जिम्मेदार हैं।

तिहाड़ जेल में अच्छे डॉक्टर हैं, एम्स एवं अन्य अस्पतालों के साथ भी उनका टाइअप है। भाजपा के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पानी के संकट के लिए केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए भ्रष्टाचार को लेकर जमकर निशाना साधा। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह ने दिल्ली जल बोर्ड में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि पानी संकट के लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है। दिल्ली में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए केजरीवाल सरकार गंभीर नहीं है।

Continue Reading

Trending