Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

फातुल्लाह टेस्ट : बारिश के कारण खेल शुरू होने में देरी, मैच ड्रा की ओर

Published

on

rain disturb india-bangladesh match

Loading

फातुल्लाह (बांग्लादेश)। खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के बीच जारी एकमात्र टेस्ट मैच के पांचवे दिन रविवार का खेल बारिश के कारण समय से शुरू नहीं हो सका है। चौथे दिन भोजनकाल से ठीक पहले आई बारिश के कारण दो सत्र का खेल धुल गया था। इस टेस्ट में अब तक 133 ओवरों का खेल हो सका है। लगभग पांचों दिन बारिश ने खेल में व्यवधान डाला। पहले दिन 56 ओवर फेंके जा सके थे। दूसरे दिन एक भी ओवर नहीं फेंका जा सका। तीसरे दिन 43.3 ओवरों का खेल ही हो सका और चौथे दिन 3.1 ओवर ही फेंके जा सके।

भारत ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 462 रनों पर घोषित कर दी थी। जवाब में बांग्लादेश ने चौथे दिन भोजनकाल से पहले बारिश के कारण खेल रुकने तक 3.1 ओवरों में तीन विकेट पर 111 रन बना लिए थे। इमरुल कायेल 59 और शाकिब अल हसन 0 के स्कोर पर नाबाद लौटे थे। परिणाम के लिहाज से अब इस टेस्ट में कुछ नहीं रह गया है, क्योंकि फातुल्लाह में रात भर की बारिश के बाद जो हालात हैं, उससे आगे का खेल होने की संभावना कम ही है।

खेल-कूद

BCCI ने लगाया बैन, IPL के अगले सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे हार्दिक पांड्या, जानें वजह

Published

on

Loading

मुंबई। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में स्लो ओवर रेट के कारण हार्दिक पर एक मैच का बैन और 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। हार्दिक अब आईपीएल के अगले सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन अपने लीग स्टेज के सभी मुकाबले खेल लिए हैं और अब उन्हें इस सीजन के भी मैच नहीं खेलना है, ऐसे में हार्दिक पांड्या अगले सीजन में अपना पहला मैच मिस करेंगे और उन्हें उस मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सकेगा।

दरअसल हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन पहले ही दो मैचों में स्लो ओवर रेट के नियमों को तोड़ चुकी है। ऐसे में तीसरी बार ऐसा करने पर टीम के कप्तान पर बैन लगाया जाता है।

आईपीएल 2024 के लिए हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाया गया था। उनके लिए मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया। हार्दिक की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा। हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान इस सीजन से पहले तक काफी शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन 2024 में उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम 14 मैचों में से सिर्फ चार मुकाबले ही जीत सकी और वह अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहे। उन्हें अपने आखिरी मैच में भी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा है।

Continue Reading

Trending