Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

उप्र : 1,400 ट्रक राहत सामग्री नेपाल भेजी गई

Published

on

Loading

लखनऊ| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर नेपाल भूकंप पीड़ितों को राहत पहुंचाने के प्रयासों में राज्य सरकार ने तेजी लाई है। राज्य सरकार की ओर से अब तक 1,400 ट्रक राहत सामग्री नेपाल भेजी जा चुकी है। यह जानकारी राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान में दी गई। राज्य सरकार द्वारा आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने वाले विभागों को हाई एलर्ट पर रहने, राहत शिविरों के गठन, संचालन एवं प्रबंधन तथा इच्छुक संस्थाओं व व्यक्तियों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही राहत सामग्री एवं आर्थिक सहायता तत्काल नेपाल भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

बयान में बताया गया कि भूकंप पीड़ितों की जरूरतों के मुताबिक टेंट, गद्दे, तिरपाल, कंबल, पानी शुद्घिकरण की दवाइयां, स्वच्छता किट, बर्तन आदि राहत सामग्री के रूप में नेपाल भेजे जा रहे हैं। अब तक सोनौली इंडो-नेपाल बार्डर के रास्ते कुल 1,401 ट्रक राहत सामग्री के साथ नेपाल जा चुके हैं।

बयान के मुताबिक, राहत सामग्री में 616 ट्रकों में खाद्य सामग्री (चावल, दाल, आटा, आलू, प्याज, नमक इत्यादि), 247 ट्रकों में बिस्कुट एवं अन्य ड्राई फूड, 104 ट्रकों में मिनरल वाटर, 12 ट्रकों में अन्य खाद्य सामग्रियां, 48 ट्रकों में दवाइयां व चिकित्सीय सामग्री, 250 ट्रकों में कंबल, तिरपाल, टेंट, 23 ट्रकों में बर्तन, 10 ट्रकों में गद्दे, 7 ट्रकों में कपड़े और 84 ट्रकों में ट्रांसफॉर्मर, इलेक्ट्रिकल उपकरण शामिल हैं।

इसके साथ ही, 66,829 कंबल, 57,967 तिरपाल, प्लास्टिक शीट्स, 8,583 तौलिए, 18,328 चटाइयां, 5,431 टार्च तथा 3,600 सोलर लालटेनें भी सहायता सामग्री के रूप में नेपाल भेजी गई हैं।

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी काट डालने की धमकी देने वाला शख्स प्रयागराज से गिरफ्तार, रोते हुए बोला-गलती हो गई

Published

on

Loading

प्रयागराज। एक यू ट्यूबर से बात करते हुए सीएम योगी को काट डालने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी शख्स का नाम शमीम है। उसका एक वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ था जिसमें वो कह कह रहा था, ‘कौन है योगी आदित्यनाथ? अगर हिम्मत है तो हमारे लालगोपालगंज इलाके में आए। हमारे ऊपर बुलडोजर चलाकर दिखा दें। बकरा बनाकर काटेंगे। चैलेंज, खुल्ला चैलेंज।’

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी शमीम ने बताया कि नशे की हालत में यूट्यूबर ने उसे उकसाकर सीएम के लिए अपशब्द बुलवा लिए थे। नशा उतरने पर उसे अपनी गलती का आभास हुआ तो उसने यूट्यूबर से संपर्क कर माफी का वीडियो भी बनवाया और उसे अपलोड करने की बात कही। लेकिन उसने माफी वाला वीडियो जारी नहीं किया। इसके बाद उसने खुद माफ़ी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने का प्रयास किया था।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात में प्रयागराज पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को पकड़ा। जिसके पास से तमंचा कारतूस और देशी बम और चोरी का मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस युवक को थाने लाकर पूछताछ की तो पता चला कि ये वही युवक है, जिसने कुछ दिनों पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ को काट डालने की धमकी दी थी। इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी शमीम के खिलाफ केस भी दर्ज कर किया था। इसके बाद उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम दिल्ली तक गयी थी लेकिन पुलिस से बचने के लिए ही वो दिल्ली से भागकर प्रयागराज पहुंच गया था और यहां पर छिपकर रह रहा था।

Continue Reading

Trending