Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

एफबीआई ने फीफा का सच उजागर कर दिया : माराडोना

Published

on

ब्यूनस आयर्स,दिग्गज अर्जेटीनी फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना,भ्रष्टाचार,फीफा अधिकारियों,मौजूदा घटनाक्रम,एफबीआई

Loading

ब्यूनस आयर्स | दिग्गज अर्जेटीनी फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने भ्रष्टाचार के आरोप में फीफा अधिकारियों की गिरफ्तारी पर कहा है कि मौजूदा घटनाक्रम साबित करता है कि वह ‘पागल’ नहीं थे जो लगातार फीफा की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे थे। माराडोना ने कहा कि एफबीआई ने अंतत: फीफा का सच सबके सामने ला दिया।

अर्जेटीनी रेडियो चैनल ‘ला रेड’ ने माराडोना के हवाले से बुधवार को कहा, “लोग कहते थे कि मैं पागल हूं। एफबीआई ने सच सबके सामने ला दिया है। अमेरिका ने पुण्य का काम किया है और अब लोग जवाब दें कि यह सब क्या हो रहा है। ईमानदारी बची रहेगी और बुरे लोगों से मैं व्यक्तिगत तौर पर निपट लूंगा।” अर्जेटीना फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान माराडोना ने कहा है कि रिश्वत लेने के आरोपियों द्वारा अर्जित राशि को अफ्रीकी युवाओं के बीच खेल के प्रसार पर खर्च किया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि माराडोना लंबे समय से फीफा की आलोचना करते रहे हैं और फीफा को बुधवार को तब करारा झटका लगा जब उसके सात अधिकारियों को 1991 से अब तक लगातार रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

अन्तर्राष्ट्रीय

कुवैत में संसद भंग, सभी कानून और संविधान के कुछ अनुच्छेद निलंबित

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कुवैत के अमीर शेख मिशाल ने संसद को भंग कर दिया है। अमीर ने शुक्रवार को सरकारी टीवी पर एक संबोधन में इसकी घोषणा की। इसके अलावा अमीर ने देश के सभी कानूनों के साथ संविधान के कुछ अनुच्छेदों को चार साल तक के लिए निलंबित कर दिया है। इस दौरान देश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के सभी पहलुओं का अध्ययन किया जाएगा। सरकारी टीवी के मुताबिक, इस दौरान नेशनल असेंबली की सभी शक्तियां अमीर और देश की कैबिनेट के पास होंगी।

एमीर ने सरकारी टीवी पर दिए अपने संबोधन में संसद भंग करने की घोषणा करते हुए कहा, “कुवैत हाल ही में बुरे वक्त से गुजर रहा है, जिसकी वजह से किंगडम को बचाने और देश के हितों को सुरक्षित करने के लिए कड़े फैसले लेने में झिझक या देरी करने के लिए कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ सालों में देश के कई डिपार्टमेंट्स में भ्रष्टाचार बढ़ गया है। भ्रष्टाचार की वजह से देश का महौल खराब हो रहा है। अफसोस की बात ये है कि भ्रष्टाचार सुरक्षा और आर्थिक संस्थानों तक फैल गया है। साथ ही अमीर ने न्याय प्रणाली में भ्रष्टाचार होने की बात कही है।

कुवैत पिछले कुछ सालों से घरेलू राजनीतिक विवादों से घिरा रहा है। देश का वेल्फेयर सिस्टम इस संकट का एक प्रमुख मुद्दा रहा है और इसने सरकार को कर्ज लेने से रोका है। इसकी वजह से अपने तेल भंडार से भारी मुनाफे के बावजूद सरकारी खजाने में पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों को वेतन देने के लिए बहुत कम पैसे बचे हैं। कुवैत में भी दूसरे अरब देशों की तरह शेख वाली राजशाही सिस्टम है लेकिन यहां की विधायिका पड़ोसी देशों से ज्यादा पावरफुल मानी जाती है।

Continue Reading

Trending