Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

फीफा घोटाले में अर्जेटीना के 3 कारोबारी शामिल

Published

on

ब्यूनस आयर्स,अमेरिकी न्याय विभाग,भ्रष्टाचार,अधिकारी एलेजांद्रो बुर्जाको

Loading

ब्यूनस आयर्स | अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में आरोपित फीफा अधिकारियों सहित 14 लोगों में अर्जेटीना के तीन कारोबारी शामिल हैं। मीडिया में आई रपट से यह जानकारी मिली। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बुधवार को एक स्थानीय मीडिया के हवाले से कहा है कि फीफा के इस घोटाले में शामिल अर्जेटीनी अधिकारियों में टोर्नियोस वाई कॉम्पिटेंसियाज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलेजांद्रो बुर्जाको और उनके भाई ह्यूको तथा फीफा की स्पोर्ट्स मार्केटिंग संभालने वाली कंपनी फुल प्ले के मालिक मैरियानो जिंकिस शामिल हैं।

मामले की जांच न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले में स्थित अमेरिकी अटॉर्नी जनरल कार्यालय ने शुरू की और 14 लोगों को आरोपित किया है, जिसमें फीफा के नौ अधिकारी और पांच कारोबार जगत के व्यक्ति शामिल हैं। अमेरिकी न्याय विभाग के अनुसार, अमेरिकी अनुरोध पर बुधवार को स्विस अधिकारियों ने ज्यूरिख से फीफा के सात अधिकारियों को गिरफ्तार किया, जिनमें फीफा के दो उपाध्यक्ष भी शामिल हैं। उन पर विश्व कप की मेजबानी और प्रसारण अधिकार के बदले फर्जीवाड़ा करने, कुप्रबंधन और मनी लांडरिंग का आरोप है।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बयान, ‘पाकिस्तान के इस सैन्य तानाशाह को कब्र से निकालकर फांसी पर लटकाना चाहिए’

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने नेशनल असेंबली में एक बहस के दौरान कहा कि संविधान को निरस्त करने के लिए अयूब खान के शव को कब्र से निकालकर उसको फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अयूब खान ने संविधान को रद्द करने का जो काम किया था, उसके लिए उनको कभी माफ नहीं किया जा सकता है। आसिफ ने ये कमेंट असेंबली में विपक्ष के नेता और अयूब खान के पोते उमर अयूब खान से बहस के दौरान किया। उमर ने सेना की पिछले सप्ताह की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सवाल उठाते हुए फौज के राजनीति में हस्तक्षेप पर एतराज जताया था। इसके बाद जवाब में ख्वाजा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।

इससे पहले उमर अयूब खान ने कहा कि संविधान के अनुसार सुरक्षा एजेंसियां राजनीति में शामिल नहीं हो सकती हैं। उन्होंने संविधान के विभिन्न अनुच्छेदों का हवाला देते हुए कहा कि सैन्य अधिकारियों की शपथ उन्हें राजनीति में हस्तक्षेप करने की इजाजत नहीं देती। उन्होंने कहा ‘‘सुरक्षा संस्थानों को संविधान के अनुसार, राजनीति में शामिल नहीं होना चाहिए। यह संवाददाता सम्मेलन नहीं होना चाहिए था।’’ उन्होंने अनुच्छेद छह का हवाला देते हुआ कहा कि संविधान को निरस्त करना दंडनीय देशद्रोह है जिसके लिए मौत की सजा तय है। उन्होंने आग्रह किया कि सभी संस्थानों को संवैधानिक सीमाओं के भीतर रहना चाहिए।

रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा कि अयूब खान संविधान का उल्लंघन करने वाले पहले व्यक्ति थे और उन्हें अनुच्छेद छह का सामना करने वाला भी पहला व्यक्ति होना चाहिए। रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा, “देश में पहला मार्शल लॉ लागू करने वाले झूठे फील्ड मार्शल अयूब खान के शरीर को भी (अनुच्छेद 6 के अनुसार) खोदकर निकाला जाना चाहिए और फांसी दी जानी चाहिए।”

Continue Reading

Trending