Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

चंद्रपॉल के करियर पर अनिश्चितता के बादल

Published

on

ब्रिजटाउन (बारबाडोस),वेस्टइंडीज,दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल, कैरेबियाई टीम,बांग्लादेश

Loading

ब्रिजटाउन (बारबाडोस) | वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के करियर पर अनिश्चितता के बादल अब भी छाए हुए हैं। स्थानीय मीडिया में आई खबरों के अनुसार चंद्रपॉल आस्ट्रेलिया के साथ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए कैरेबियाई टीम का हिस्सा नहीं होंगे। खबरों के मुताबिक कैरेबियाई टीम प्रबंधन 40 वर्षीय चंद्रपॉल को संन्यास लेने के लिए तैयार कराने में नाकाम रहा। इसके बाद उन्हें इस श्रृंखला के लिए टीम में शामिल नहीं करने का फैसला किया गया।

समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, चयनकर्ताओं ने नए खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया है, इसके बावजूद संभव है कि चंद्रपॉल को आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला में मौका दिया जाए। उम्मीद जताई जा रही है कि क्लाइव लॉयड की अध्यक्षता वाली चयन समिति अगले 48 घंटों में इस श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा कर सकती है। हाल में यह खबर भी आई थी चंद्रपॉल अपने भविष्य के बारे में चर्चा के लिए टीम प्रबंधन से मिले। गौरतलब है कि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली टेस्ट श्रृंखलाओं में चंद्रपॉल संघर्ष करते नजर आए हैं।

पिछले साल चांद्रपॉल हालांकि शानदार फॉर्म में नजर आए और 64 की औसत से रन बनाए। साथ ही वह ग्रॉस आइलेट में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपना 30वां टेस्ट शतक भी लगाने में कामयाब रहे। चंद्रपॉल कैरेबियाई क्रिकेट के सफलतम बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके नाम 164 टेस्ट मैचों में 51 की औसत से 11,867 रन हैं। वह ब्रायन लारा के बाद वेस्टइंडीज की ओर से दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। लारा के नाम 11,953 रन हैं और चंद्रपॉल उनसे महज 86 रन दूर हैं। आस्ट्रेलिया के साथ पहला टेस्ट मैच तीन जून से डोमिनिका के विंडसर पार्क में और दूसरा टेस्ट किंग्स्टन के सबिना पार्क में 11 जून से शुरू होना है।

खेल-कूद

इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बाबर आजम को टी 20 क्रिकेट छोड़ने की दी सलाह, कहा- आप टेस्ट के अच्छे बल्लेबाज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने आयरलैंड को हराकर टी 20 वर्ल्ड कप से विदाई ले ली। इस मैच में भी पाकिस्तान को जीत के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा। एक समय तो आयरलैंड के 106 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम के 62 रनों पर 6 विकेट गिर गए थे, लेकिन किसी तरह गिरते पड़ते ने आयरलैंड के 106 रनों के लक्ष्य को पार कर लिया।

हालांकि इस जीत से ना ही टीम खुश है और ना कप्तान बाबर आजम, क्योंकि वह पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। मगर आयरलैंड के साथ खेले गए उस मुकाबले में बाबर आजम की स्ट्राइक रेट ने एक बार फिर सभी को निराश किया। भले ही उनकी टीम जीत गई हो, लेकिन बाबर की स्ट्राइक रेट कटघरे में है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णम्माचारी श्रीकांत पाकिस्तानी कप्तान की बल्लेबाजी पर सवाल खड़े करते हुए बयान दिया है।

आयरलैंड के साथ खेले गए मुकाबले में बाबर आजम ने 34 गेंदों पर 32 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 94.12 का रहा। T20 फॉर्मेट में बाबर का स्ट्राइकट रेट हमेशा से ही सवालों के घेरे में रही है। इस टी-20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर वह अपनी खराब स्ट्राइक रेट से ही बैटिंग करते दिखे। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने पाकिस्तानी कप्तान को टी-20 क्रिकेट को छोड़ने की सलाह दे डाली है।

उन्होंने कहा, ‘कप्तान बाबर आजम. मुझे लगता है कि आपको टी20 क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए। शायद वह एक अच्छे टेस्ट क्रिकेटर हैं। यह मेरी राय है। सच कहूं तो आप हर समय टुक-टुक नहीं कर सकते। भले ही बाबर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट केवल 112-115 है.’

 

Continue Reading

Trending