Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

नेपाल में 575 स्कूल पूरी तरह ध्वस्त

Published

on

काठमांडू,नेपाल,विनाशकारी भूकंप,शिक्षा मंत्रालय,विद्यार्थी,सोलुखुंबु, रामेछाप, दोलखा, लामजुंग

Loading

काठमांडू | नेपाल में 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप में 36 जिलों के कम से कम 575 स्कूल पमरी तरह जमींदोज हो गए हैं। शिक्षा मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, 969 स्कूल आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हुए हैं। मंत्रालय की रपट के मुताबिक, भूकंप में सिंधुपालचौक जिले में 12 शिक्षक, नुआकोट में आठ शिक्षक व 36 विद्यार्थी तथा रासुआ जिले में 10 विद्यार्थियों की मौत हो गई।

धादिंग जिले में छह विद्यार्थी व पांच शिक्षक, गोरखा जिले में चार शिक्षक तथा काभ्रेपलांचौक में दो विद्यार्थियों की भूकंप से मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, सोलुखुंबु, रामेछाप, दोलखा, लामजुंग, तनहूं तथा भोजपुर जिले के कई स्कूलों को भारी नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप ने काठमांडू में आठ, ललितपुर में नौ और भक्तापुर में एक स्कूल को पूरी तरह धराशायी कर दिया।

यह भी कहा गया है कि भक्तपुर व ललितपुर में 99 फीसदी स्कूलों तथा काठमांडू में 90 फीसदी स्कूलों का इस्तेमाल भूकंप पीड़ितों के अस्थायी आवासों के तौर पर किया जा रहा है। शिक्षा मंडल के प्रमुख खगेंद्र नेपाल ने कहा कि विनाशकारी भूकंप के बाद विभिन्न जिलों में बंद किए गए स्कूलों में 15 मई से फिर से पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

नेशनल

सीबीआई केस में मनीष सिसोदिया को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 15 मई तक के लिए बढ़ाई

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने एक्साइज पॉलिसी मामले से जुड़े सीबीआई केस में आप नेता मनीष सिसौदिया की न्यायिक हिरासत 15 मई तक बढ़ा दी है। कोर्ट ने मामले में आरोप तय करने पर आगे की बहस के लिए 15 मई की तारीख भी तय की है।

वहीं सिसोदिया इसके अलावा दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के केस में न्यायिक हिरासत में पहले ही 8 मई तक है।
दरअसल, ईडी और सीबीआई दोनो ही जांच एजेंसी दिल्ली शराब नीति मामले में सिसोदिया की भूमिका की जांच कर रहे हैं। सिसोदिया को पिछले साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया था।

ईडी और सीबीआई ने दावा किया है कि दिल्ली शराब नीति को लागू करने और तैयार करने में गड़बड़ी हुई है। इसमें आप के नेता और दिल्ली की केजरीवाल सरकार में कई मंत्री शामिल रहे हैं। ईडी ने तो हाल ही में इसका मुख्य साजिशकर्ता आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को करार दिया है।

 

Continue Reading

Trending