Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर के 2 किमी रेंज में नहीं बिकेगा मीट, 26 दुकानें सील

Published

on

Loading

वाराणसी। नगर निगम ने बनारस में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के दो किलोमीटर की परिधि में मांस की दुकानें प्रतिबंधित कर दी है। निगम ने प्रथम चरण में शुक्रवार को बेनियाबाग व नई सड़क की 26 मांस की दुकानें सील कर दी है।

बीते महीने नगर निगम सदन द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र के 2 किलोमीटर परिधि में संचालित मीट, मुर्गा की दुकानों को बन्द कराने का आदेश का संकल्प पारित कराया गया था। उस पारित संकल्प आदेश के क्रम में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय प्रताप सिंह के द्वारा बीते सप्ताह बेनियाबाग एवं नई सड़क क्षेत्र में मीट, मुर्गा की दुकानों का निरीक्षण किया गया था।

निरीक्षण में पाया गया कि चिन्हित 26 दुकानदारों के द्वारा खाद्य सुरक्षा विभाग एवं नगर निगम, वाराणसी से अनापत्ति भीं नहीं ली गई है। निरीक्षण के बाद पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा पिछले सप्ताह सभी दुकानदारों को दुकानें बंद करने हेतु नोटिस जारी किया गया था। लेकिन फिर भी दुकानें लगातार संचालित हो रही थीं। उसी क्रम में आज पशु चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण विभाग एवं प्रवर्तन दल के सहयोग से बेनियाबाग एवं नई सड़क क्षेत्र की 26 दुकानों को बंद कराया गया।

उत्तर प्रदेश

मेरठ से हरिद्वार जा रही कार में लगी आग, चार लोग जिंदा जले, मृतकों में एक बच्चा भी शामिल

Published

on

Loading

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहाँ एक कार में आग लग जाने में इसमें सवार चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। आग इतनी भयानक थी कि किसी को भी कार से निकलने का मौक़ा नहीं मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस को कार में चार लोगों के कंकाल मिले। इन शवों को देखकर लग रहा है कि कार में तीन बड़े लोग और 1 बच्चा सवार था। इनमें महिला और पुरुष की पहचान नहीं हो पाई है। सभी डेड बॉडी कंकाल बन चुके हैं।

एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि दिल्ली से हरिद्वार जा रही एक सेंट्रो कार के जलने की सूचना मिली थी। सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग इतनी तेज थी कि आसपास की झाड़ियों में भी आग लग गई थी। कार की आग बुझाने पर उसमें चार कंकाल मिले हैं।

फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है। अभी किसी की भी शिनाख्त नहीं हो सकी है। आसपास के जिलों को सूचना दी जा रही है। कार की चेचिस नंबर आदि से कार मालिक की पहचान की जाएगी। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।

Continue Reading

Trending