Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

वाराणसी: व्यासजी तहखाना में पूजा पर घमासान, मुस्लिम पक्ष ने आज किया बंद का आह्वान; प्रशासन अलर्ट

Published

on

Clash over puja in Gyanvapi, Muslim side calls for bandh today

Loading

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी व्यासजी तहखाना में पूजा शुरू कराए जाने का मुद्दा गरमा गया है। 31 जनवरी को जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश ने व्यासजी तहखाने में नियमित पूजा का अधिकार हिंदू पक्ष को दे दिया।

व्यासजी तहखाने के रिसीवर सह डीएम वाराणसी को आदेश दिया कि सात दिनों के भीतर मंदिर में नियमित पूजा और राग- भोग का इंतजाम करें। कोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने देर रात मंदिर को खुलवा दिया। कोर्ट के आदेश के बाद मंदिर को खुलवाए जाने के विरोध में मुस्लिम समाज का गुस्सा फूट पड़ा है।

ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन कमिटी अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद इस मामले को सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाई कोर्ट तक उठा रही है। वहीं, मुस्लिम समाज ने इस मामले में बंद का आह्वान किया है। शुक्रवार को वाराणसी बंद बुलाया गया है। इसको देखते हुए शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

मुस्लिम इलाकों में बंद रहेंगी दुकानें

मुस्लिम समाज की ओर से बुलाए गए बंद को कोर्ट और प्रशासन के फैसले के विरोध में माना जा रहा है। मुस्लिम पक्ष की ओर से दावा किया गया है कि मुसलमान बहुल इलाकों में दुकानें बंद रहेंगी। इसके लिए किसी प्रकार की जोर-जबरदस्ती नहीं की जाएगी। मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों की ओर से आम लोगों से संयम बरतते हुए जुमे के नमाज की अपील की गई है।

दिल्ली में मुस्लिम नेताओं की बैठक

ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में पूजा का अधिकार दिए जाने के विरोध में मुस्लिम नेताओं का भी विरोध सामने आया है। दिल्ली में बड़ी बैठक बुलाई गई है। इस बैठक के बाद मुस्लिम नेता प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। जमीयत उलेमा ए हिंद के कार्यालय में यह बैठक होगी। दोपहर बाद दो बजे इस मामले में मुस्लिम पक्ष अपनी रणनीति की घोषणा कर सकती है।

स्वामी जितेंद्रानंद ने किए दर्शन

अखिल भारतीय संत समिति के स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने ज्ञानवापी स्थित व्यासजी तहखाने में स्थित मंदिर में पहुंचकर विग्रहों के दर्शन किए। वहां पूजा- अर्चना की। इसके बाद उन्होंने कहा कि आखिरकार हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान हुआ है। स्वामी जितेंद्रानंद ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि जब तक ज्ञानवापी में मंदिर नहीं बन जाता है, तब तक वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

तेरह दिन में दूसरी बार गोरखपुर चिड़ियाघर पहुंचे सीएम योगी, बब्बर शेर की जोड़ी को बाड़े में कराया प्रवेश

Published

on

Loading

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान (गोरखपुर चिड़ियाघर) में बब्बर शेर “भरत” और शेरनी “गौरी” को बाड़े में प्रवेश कराया। इन दोनों दुर्लभ वन्यजीवों को मई माह के अंतिम सप्ताह में इटावा लायन सफारी से लाया गया था। मुख्यमंत्री द्वारा इन्हें बाड़े में छोड़े जाने के बाद अब चिड़ियाघर आने वाले दर्शक बब्बर शेर की इस जोड़ी का दीदार कर सकेंगे। इनकी दहाड़ का भी रोमांच ले सकेंगे। इसके पहले दो जून को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चिड़ियाघर का भ्रमण करने आए थे। तब उन्होंने बब्बर शेर पांच साल के भरत आैर शेरनी सात साल की गौरी को देखने के साथ उनके बारे में जानकारी हासिल की थी।

उल्लेखनीय है कि गोरखपुर चिड़ियाघर से सीएम योगी को बहुत लगाव है। जब भी उन्हें मौका मिलता है, वह यहां वन्यजीवों को देखने और उनके देखभाल की जानकारी लेने आते हैं। शनिवार को वह बब्बर शेर की जोड़ी भरत और गौरी को बाड़े में छोड़ने आए। मुख्यमंत्री के साथ वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण सक्सेना भी उपस्थित थे। जैसे ही सीएम ने क्रॉल का गेट खोलकर यह कहा, चलो जाओ, बब्बर शेर दौड़ते हुए बाड़े में चला गया। मुख्यमंत्री ने यहां चिड़ियाघर के निदेशक एवं डीएफओ विकास यादव से दोनों शेरों के बारे में जानकारी ली। शेर के बाड़े के समीप हरिशंकरी पौध का रोपण कर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। सीएम ने यहां तैल चित्रों का भी अवलोकन किया।

हरि-गौरी की खिलाया चारा, बिल्लू को आइसक्रीम और शहद

सीएम योगी ने चिड़ियाघर का भ्रमण करते हुए निरीक्षण भी किया। इस दौरान भ्रमण करते हुए सीएम योगी गैंडों की जोड़ी हरि आैर गौरी के बाड़े के पास पहुंचे और अपने हाथों से दोनों को चारा खिलाया। गैंडों की यह जोड़ी मुख्यमंत्री को काफी प्रिय है आैर इसके पहले 2 जून को वह यहां आकर उन्हें केला खिला चुके हैं। भ्रमण के सीएम योगी हिमालयन भालू बिल्लू के बाड़े पर भी पहुंचे। उसे आवाज देकर बुलाया। गर्मी से परेशान इस भालू को उन्होंने आइसक्रीम, बर्फ का गोला और शहद खिलाया। हरि-गौरी और बिल्लू के बाड़े के पास सीएम ने कुल मिलाकर करीब बारह मिनट का वक्त बिताया। उन्होंने चिड़ियाघर के अन्य वन्यजीवों के बाड़ों का भी अवलोकन किया।

शक्ति होगा लखीमपुर के जंगल से आए बाघ का नाम

चिड़ियाघर भ्रमण के दौरान सीएम योगी ने लखीमपुर के जंगल से रेस्क्यू कर लाए गए बाघ का नामकरण किया। बाघ का नाम उन्होंने शक्ति रखा। नामकरण के बाद बाड़े के अंदर यह बाघ काफी देर तक दहाड़ता रहा।

बच्चों से मुलाकात की मुलाकात, अभिभावक जैसे दी नसीहत

चिड़ियाघर का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां आए वनटांगिया बस्ती, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जंगल तिकोनिया नम्बर तीन के बच्चों से भी मुलाकात की। उन्होंने बच्चों से आत्मीय संवाद कर उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्हें चॉकलेट भी गिफ्ट की। इस दौरान उन्होंने अभिभावक जैसे बच्चों को समझाया कि चॉकलेट का रैपर या अन्य कूड़ा इधर उधर न फेंकें, डस्टबिन में ही डालें। गर्मी को देखते हुए खूब पानी पीते रहें। मुख्यमंत्री ने यहां लायन थीम पर फेस पेंटिंग कराए कुछ बच्चों से खूब हंसी ठिठोली की। मुख्यमंत्री के साथ महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल, भाजपा के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, डीएफओ एवं चिड़ियाघर के निदेशक विकास यादव आदि भी उपस्थित रहे।

Continue Reading
ऑफ़बीट11 hours ago

गर्मी की वजह से स्किन एलर्जी, दाने और रैशेज हैं तो इन तरीकों से मिल सकती है निजात

प्रादेशिक12 hours ago

सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग हादसे पर जताया दुःख, कहा- ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दे

प्रादेशिक14 hours ago

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा, 9 की मौत, कई लापता

उत्तर प्रदेश14 hours ago

तेरह दिन में दूसरी बार गोरखपुर चिड़ियाघर पहुंचे सीएम योगी, बब्बर शेर की जोड़ी को बाड़े में कराया प्रवेश

उत्तर प्रदेश14 hours ago

फेशियल बायोमीट्रिक्स से लगेगी लाइव अटेंडेंस, रेगुलर सेमेस्टर एग्जाम्स की लाइव सीसीटीवी कवरेज का मार्ग प्रशस्त कर रही योगी सरकार

Trending