Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आईपीएल-8 : चेन्नई में आज भिड़ेंगे सुपरकिंग्स, किंग्स इलेवन

Published

on

Loading

चेन्नई| दो बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम मौजूदा संस्करण में शनिवार को जब एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब का सामना करने उतरेगी तो उसकी नजर अंकतालिका पर होगी। इस संस्करण में पांच मैच खेल चुका चेन्नई सुपरकिंग्स फिलहाल अंकतालिका में चार जीत के साथ दूसरे पायदान पर है। वहीं, रॉयल्स ने अभी तक खेले छह मैचों में पांच में जीत हासिल की है और 10 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर है।

सुपरकिंग्स रन रेट के मामले में रॉयल्स से बेहतर है। ऐसे में संभव है कि यहां मिली जीत उसे शीर्ष पर पहुंचा देगी।

सुपरकिग्स टीम हर बार की तरह इस बार भी अपने शानदार लय में नजर आ रही है। बल्लेबाजी में ब्रेंडन मैक्लम, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी ने अहम मौकों पर अच्छे प्रदर्शन किए हैं।

दक्षिण अफ्रीका के फाफ दू प्लेसिस भी मध्यक्रम में एक मैच जीतने वाले खिलाड़ी के तौर पर उभरे हैं। प्लेसिस अपनी राष्ट्रीय टीम से हालांकि शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करते हैं।

ऐसा नहीं है कि सुपरकिंग्स केवल बल्लेबाजी के दम पर मैच जीतते आए हैं। टीम की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन भी प्रभावी प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं।

दूसरी ओर, किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन इस संस्करण में अब तक ऊपर-नीचे होता रहा है। टीम पांच मैचों में केवल दो में जीत हासिल कर सकी है और छठे पायदान पर है।

टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल अब तक नाकाम ही रहे हैं और डेविड मिलर ने भी कुछ मौकों पर निराश किया है।

इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग का बल्ला नहीं चलना भी टीम के लिए परेशानी का सबब है। अगर इन तीनों का बल्ला चलता है तो किंग्स इलेवन के लिए चीजें आसान हो जाएंगी।

टीम (संभावित) :

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), ड्वायन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्लम, फॉफ दू प्लेसिस, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, ईश्वर पांडेय, आशीष नेहरा, बाबा अपराजित, मिथुन मन्हास, पवन नेगी, रोनित मोरे, राहुल शर्मा, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युष सिंह, एकलव्य द्विवेदी, माइकल हसी, सैमुअल बद्री, मैट हेनरी, काइल एबॉट, एंड्र टाई।

किंग्स इलेवन पंजाब : जॉर्ज बेले (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मुरली विजय, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मिशेल जानसन, अक्षर पटेल, अनुरीत सिंह, संदीप शर्मा, थिसारा परेरा, गुरकीरत सिंह मान, करणवीर सिंह, मनन वोहरा, परविंदर अवाना, रिषि धवन, ब्यूरॉन हेंड्रिक्स, शार्दुल ठाकुर, शॉन मार्श, शिवम शर्मा, निखिल नाइक, योगेश गोलवलकर।

नेशनल

इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति ने वापस लिया नामांकन, बीजेपी में होंगे शामिल

Published

on

Loading

इंदौर। लोकसभा चुनाव से पहले ही इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। अक्षय कांति के इस फैसले फैसले से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कलेक्टर कार्यालय में जाकर बीजेपी के उम्मीदवार शंकर लालवानी के सामने उन्होंने अपना पर्चा वापस लिया। इस दौरान बीजेपी के नेता रमेश मेंदोला भी साथ थे। इसके बाद में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक मेंदोला के साथ भाजपा कार्यालय के लिए रवाना हो गए। माना जा रहा है कि बम भाजपा की सदस्‍यता लेंगे।

इंदौर कैलाश विजयवर्गीय का गढ़ माना जाता है। विजयवर्गीय इंदौर 1 से विधायक हैं। उन्होंने एक्स पर अक्षय कांति बम की तस्वीर के साथ लिखा, ”इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम जी का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी में स्वागत है।”

इसके बाद इंदौर सीट पर अब भाजपा के लिए मैदान लगभग साफ हो गया है, उसके सामने निर्दलीय और अन्य दलों के अलावा कोई प्रत्याशी नहीं बचा। नामांकन वापस लेने के बाद अक्षय कांति बम ने कहा कि जब से उन्होंने नामांकन जमा किया था, तब से ही कांग्रेस की ओर से उन्हें कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा था। हालांकि, राजनीतिक गलियारों में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि फॉर्म भरने के बाद से ही कांग्रेस अक्षय कांति पर दबाव बना रही थी।

Continue Reading

Trending