Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

आईपीएल-8 : रॉयल चैलेंजर्स के सामने आज रॉयल्स की चुनौती

Published

on

Loading

अहमदाबाद| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में अब तक चार मैच खेलकर मात्र एक जीत हासिल कर सकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के सामने शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स की चुनौती है। लगातार पांच मैच जीतने के बाद रॉयल्स को पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों सुपर ओवर में आईपीएल-8 की पहली हार झेलनी पड़ी।

छह में पांच मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष मौजूद रॉयल्स घरेलू मैदान सरदार पटेल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स को हराकर फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे, तो रॉयल चैलेंजर्स के लिए धीरे-धीरे आईपीएल-8 प्रतिष्ठा के प्रश्न में बदलता जा रहा है।

राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में रायल्स टीम युवा एवं अनुभवी खिलाड़ियों के साथ संतुलित नजर आई है और अपनी क्षमता से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है, वहीं धुरंधर खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स टीम अब तक बिल्कुल बिखरी नजर आई है।

सतत फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे के नाम इस समय आईपीएल-8 में सर्वाधिक रन (305) हैं। रहाणे के अलावा स्टीव स्मिथ और कप्तान शेन वाटसन, जेम्स फॉल्कनर ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। युवा खिलाड़ियों में दीपक हुडा ने हरफनमौला प्रदर्शन किया है।

दूसरी ओर विराट कोहली, क्रिस गेल, अब्राहम डिविलियर्स से सजी रॉयल चैलेंजर्स टीम अब तक सिर्फ एक मैच जीत सकी है।

पिछले मैच में उनके तूफानी बल्लेबाज गेल को शामिल नहीं किया गया था, हालांकि उनकी जगह बुलाए गए मानविंदर बिसला कुछ खास नहीं कर सके। देखना होगा कि गेल की इस मैच में वापसी होती है या नहीं।

टीमें :

राजस्थान रॉयल्स : शेन वाटसन (कप्तान), स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, दीपक हुडा, जेम्स फॉल्कनर, करुण नायर, स्टुअर्ट बिन्नी, क्रिस मोरिस, प्रवीण तांबे, अंकित शर्मा, अभिषेक नायर, धवल कुलकर्णी, दिशांत याग्निक, राहुल तेवतिया, रजत भाटिया, बारिंदर सिंह शरण, दिनेश सालुंखे, सागर त्रिवेदी, प्रदीप साहू, विक्रमजीत मलिक, टिम साउदी, रस्टी थेरॉन।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल, मशेल स्टार्क, निक मैडिंसन, रिली रोसू, डारेन सैमी, डेविड विस, सिन एबॉट, एडम मिल्ने, वरुण एरॉन, अशोक डिंडा, हर्षल पटेल, विजय जोल, अबु नेसिम, संदीप वारिर, योगेश तकावले, यजुवेंद्र चहल, इकबाल अब्दुल्लाह, मनविंदर बिस्ला, मंदीप सिंह, दिनेश कार्तिक, सब्रमण्यम बद्रीनाथ, सरफराज खान. जलज सक्सेना, शिशिर भवाने।

खेल-कूद

लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर सचिन ने दी पीएम मोदी को बधाई, जानें क्या कुछ कहा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लगातार तीसरी बार देश का प्रधनमंत्री बनने पर सचिन ने पीएम मोदी को बधाई दी है। सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, “हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता के रूप में तीसरी बार चुने जाने पर बधाई। भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की आपकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं।”

10 सालों तक देश की सत्ता संभालने वाले पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में फिर से देश की कमान संभाल ली है। 9 जून की शाम वो तीसरी बार शपथ ग्रहण कर प्रधानमंत्री बने। वे जवाहरलाल नेहरू के बाद ऐसा करने वाले दूसरे पीएम बन गए हैं। इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को ढेर सारी बधाइयां मिली हैं।

इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा हासिल करने में नाकाम रही। अपनी सरकार बनाने के लिए बीजेपी को अपने दो सहयोगी टीडीपी और जनता दल (यूनाइटेड) पर निर्भर रहना पड़ा। हालांकि, इंडिया गठबंधन की तमाम रणनीतियों और जतन पर बीजेपी ने पानी फेर दिया और तीसरी बार अपनी सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की।

Continue Reading

Trending