Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

इबोला के खिलाफ जंग में शामिल हुए शीर्ष फुटबाल खिलाड़ी

Published

on

Loading

संयुक्त राष्ट्र| विश्व प्रसिद्ध फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड के खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और बार्सिलोना के नेमार जूनियर सहित विश्व के कुछ शीर्ष फुटबाल खिलाड़ियों ने इबोला के खिलाफ वैश्विक जागरूकता फैलाने में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के प्रयासों में सहयोग करने का फैसला किया है। यह जानकारी सोमवार को यहां संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के एक प्रवक्ता ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फरहान हक ने यहां संवाददाताओं को बताया कि विश्व बैंक ने सोमवार को फुटबाल खिलाड़ियों के साथ इबोला के खिलाफ ’11 अगेंस्ट इबोला’ नाम से नया अभियान शुरू किया है। इसमें यूरोप के कुछ बड़े फुटबाल क्लबों के खिलाड़ी भी शामिल हैं।

हक ने बताया, “रियल मेड्रिड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो, बार्सिलोना के नेमार जूनियर, चेल्सिया के डिडिएर ड्रोग्बा और बायर्न म्यूनिख के फिलिप लाम उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञों मदद से ‘टुगेदर वी कैन बीट इबोला’ (हम मिलकर इबोला को हरा सकते हैं) के नारे के साथ 11 चुनिंदा स्वास्थ्य संदेश साझा करेंगे।”

इबोला वायरस से प्रभावित समुदायों में एहतियाती उपायों को बढ़ावा देने के लिए हर संदेश खिलाड़ियों की एनिमेटेड फिल्म, रेडियो सामग्री, बैनर, पोस्टर और तस्वीरों के माध्यम से जारी किया जाएगा।

नेमार जूनियर ने एक बयान में कहा, “हम सभी को उम्मीद है कि सकारात्मक प्रचार लोगों में इबोला वायरस के प्रति समझ के बढ़ाने और इबोला के संक्रमण को रोकने में मदद करेगा।”

विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम यांग किम ने कहा, “खिलाड़ियों की शोहरत इबोला प्रभावित देशों में बच्चों, परिवारों और समुदायों के बीच महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संदेश के माध्यम से लोगों की जिंदगियां बचाने में मदद करेगी।”

डब्ल्यूएचओ द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, गिनी, लाइबेरिया, माली, सिएरा लियोन, स्पेन और अमेरिका में इबोला संक्रमण के कुल 14,413 मामले सामने आ चुके हैं। इबोला से अभी तक 5,177 लोगों की मौत हो चुकी है।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान ने IMF के आगे फिर फैलाए हाथ, की नए लोन की डिमांड

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने आईएमएफ के सामने एक बार फिर भीख का कटोरा आगे कर दिया है। पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से मुलाकात कर उनसे नए ऋण कार्यक्रम पर चर्चा की है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा कि पीएम शहबाज की मुलाकात रियाद में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मौके पर हुई।

रियाद में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की एक बैठक से इतर शरीफ ने तीन अरब अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त व्यवस्था (एसबीए) हासिल करने में पाकिस्तान को समर्थन देने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक जॉर्जीवा का शुक्रिया अदा किया। पाकिस्तान ने पिछले साल जून में तीन अरब अमेरिकी डॉलर का आईएमएफ कार्यक्रम हासिल किया था। पाकिस्तान मौजूदा एसबीए के इस महीने समाप्त होने के बाद एक नई दीर्घकालिक विस्तारित कोष सुविधा (ईएफएफ) की मांग कर रहा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के नुसार, “दोनों पक्षों ने पाकिस्तान के लिए एक अन्य आईएमएफ कार्यक्रम पर भी चर्चा की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पिछले वर्ष से हासिल लाभ समेकित हो और आर्थिक वृद्धि सकारात्मक बनी रही।’’ शरीफ ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब ने कहा कि इस्लामाबाद जुलाई की शुरुआत तक नए कार्यक्रम पर कर्मचारी स्तर का समझौता हासिल कर सकता है। यदि पाकिस्तान को यह मदद मिल गई तो उसको आईएमएफ की ओर से यह 24वीं सहायता होगी।

Continue Reading

Trending