Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

ब्रिटेन की इस कंपनी को खरीद रहे है मुकेश अंबानी, 10 अरब डॉलर की है डील

Published

on

Man who threatened to kill Reliance Chairman Mukesh Ambani arrested in Telangana

Loading

नई दिल्ली। एशिया के दूसरे सबसे अमीर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बड़ी डील करने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने के अंत तक रिलायंस ब्रिटेन की मेडिकल रिटेल चेन ‘बूट्स यूके’ के लिए बोली लगाने की तैयारी कर रही है। यह डील 10 अरब डॉलर की हो सकती है और इसके लिए अंबानी ने अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट इंक के साथ साझेदारी की है।

रिपोर्ट में कहा गया कि अगर यह सौदा पूरा होता है तो फिर मुकेश अंबानी की देश से बाहर यह सबसे बड़ी डील होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि बूट्स यूके के लिए बोली लगाने की समयसीमा को भी बढ़ाया गया है। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी के अलावा ब्रिटिश अरबपति इस्सा ब्रदर्स समेत अन्य दिग्गज इस कंपनी के अधिग्रहण में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

रिपोर्ट की मानें तो इस सौदे को लेकर मुकेश अंबानी गेहद गंभीर हैं और फंड जुटाने के लिए बातचीत का दौर जारी है। इस सौदे के पूरा होने के बाद यूरोपीय रिटेल मार्केट में रिलायंस की दमदार मौजूदगी दर्ज हो जाएगी। इसके अलावा इस सौदे के बाद रिलायंस द्वारा अधिग्रहित नेटमेड्स को देश के बाहर लॉन्च करने में भी मदद मिलेगी।

बिजनेस

जियो के नए ‘OTT स्ट्रीमिंग प्लान’ में आपको मिलेंगे 15 OTT ऐप, साथ में अनलिमिटेड डेटा का तोहफा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। स्ट्रीमिंग के शौकीनों के लिए रिलायंस जियो एक नया पोस्टपेड ओटीटी बंडल प्लान लेकर आया है। इस प्लान के साथ उपभोक्ता को 15 प्रीमियम OTT ऐप तो मिलते ही हैं साथ ही मिलता है अनलिमिटेड डेटा ताकी वे जब चाहें और जितनी देर तक चाहें अपने मनपसंदीदा ऐप पर कार्यक्रम देख सकें। प्लान 888 रू प्रति माह की किफायती कीमत पर मिलता है और यह जियोफाइबर और जियो एयरफाइबर दोनों ही के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

नए प्लान में ग्राहकों को 30 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। इसके अलावा, नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान, अमेज़न प्राइम और जियोसिनेमा प्रीमियम जैसे 15 से अधिक प्रमुख ओटीटी ऐप्स को प्लान के साथ बंडल किया गया है। यानी इन ऐप्स का सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ ही मिलेगा। इस प्लान की एक और खास बात है, चाहे कोई नया सब्सक्राइबर हो या 10 एमबीपीएस या 30 एमबीपीएस प्लान का उपयोग करने वाला मौजूदा यूजर, ₹ 888 का पोस्टपेड प्लान हर किसी के लिए है। प्रीपेड प्लान वाले और सभी मौजूदा यूजर आसानी से नए पोस्टपेड प्लान पर अपग्रेड कर सकते हैं।

इसके अलावा, हाल ही में घोषित जियो आईपीएल धन धना धन ऑफर भी इस प्लान पर लागू होगा। जियोफाइबर हो या एयरफाइबर के पात्र ग्राहक अपने जियो होम ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर 50-दिन का डिस्काउंट क्रेडिट वाउचर प्राप्त कर सकते हैं। 31 मई 2024 तक उपलब्ध जियो डीडीडी ऑफर विशेष रूप से टी20 सीजन के लिए तैयार किया गया है।

Continue Reading

Trending