Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

सफल किसानों की कहानी बतायेगा ई-पोर्टल ‘ग्राम संजीवनी’

Published

on

इफको किसान संचार लिमिटेड, ई-ट्रान्सफार्मेशन, 'ग्राम संजीवनी', सूचनाप्रद डाटा को आडियो व वीडियो फार्मेट, किसानोपयोगी मोबाइल एप्लीकेशन्स, वर्चुअल एक्सटेंशन सेवाएं, रूरल क्राफ्ट्स, रूरल टूरिज्म

Loading

ग्रामीण भारत का ई-पावरिंग, ई-ट्रान्सफार्मेशन

आंवला (बरेली)। इफको किसान संचार लिमिटेड (आईकेएसएल) ने ग्रामीण भारत के ई-ट्रान्सफार्मेशन के   लिये अपना ई-पोर्टल ‘ग्राम संजीवनी’ (http://www.gramsanjeevani.com) लांच किया। इस नए इंटरेक्टिव पोर्टल के बहुत सारे नए फीचर्स हैं। ‘ग्राम संजीवनी’ के मुख्य फीचर विगत वर्षों में आईकेएसएल ने किसानों की सूचना संबंधी आवश्यकताओं तथा उनकी चिन्ताओं को समझाने में विशेषज्ञता हासिल की है। इससे आईकेएसएल को 10 भारतीय भाषाओं में टैक्स्ट तथा आडियो रूप में व्यापक डाटाबेस तैयार करने में सहायता मिली है।

‘ग्राम संजीवनी’ ने इन उपयोगी सूचनाओं को मोबाइल प्लेटफार्म तक सीमित न करके एक बड़ी संख्या में श्रोताओं व उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का प्रयास किया है। विगत कुछ वर्षों में ग्रामीण भारत में डाटा तक पहुंच बनाने के कार्य में तथा इंटरनेट के प्रयोग में काफी उन्नति हुई है। यह चैनल यूजर्स को इफको व आईकेएसएल द्वारा सृजित सूचनाप्रद डाटा को आडियो व वीडियो फार्मेट में अपनी भाषा में प्रयोग में लाने का अवसर प्रदान करता है।

यूजर्स अपना होमपेज सैट कर सकते हैं और अपनी रुचि के अनुसार जिस राज्य से वे संबंध रखते हैए उससे संबंधित विषयए मंडियों तथा मौसम आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसमें किसानोपयोगी मोबाइल एप्लीकेशन्स भी जोड़ी जा रही हैं।

आईकेएसएल के अध्यक्ष डा. उदय शंकर अवस्थी तथा प्रबंध निदेशक राकेश कपूर ने इस पोर्टल के अतिरिक्त फीचरों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस पोर्टल में और अधिक गहन सेवाओं जैसे वर्चुअल एक्सटेंशन सेवाएं, रूरल क्राफ्ट्स तथा रूरल टूरिज्म को भी जोड़ा गया है। इन मौड्यूल्स को विकसित कर चरणबद्ध रूप से प्रारंभ किया जा रहा है।

इस प्रकार यह पोर्टल ग्रामीण भारत से उत्पादों तथा सेवाओं के लिये मांग को बढ़ाने में सहयोग करेगा तथा गांव में ही उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु ग्रामीण भारत के लिये एक सुविधाजनक प्लेटफार्म भी उपलब्ध कराएगा। ‘ग्राम संजीवनी’ का अंतिम लक्ष्य उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर निर्णय लेने की सुविधा उपलब्ध कराकर गांववासियों की समृद्धि को बढ़ाना तथा सूचनाओं का एक विश्वसनीय स्रोत विकसित करना है।

आईकेएसएल के प्रबंध निदेशक राकेश कपूर ने इस प्रोजेक्ट के शुभारंभ पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसे रूरल इंडिया ई-वे के लिये गेटवे बताया है। उन्होंने यह भी कहा है कि इससे कोई भी व्यक्ति विश्व में कहीं पर भी ग्रामीण भारत के बारे में बहुमूल्य जानकारी तथा व्यापक डाटाबेस प्राप्त कर सकता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि इससे आईकेएसएल को ग्रामीणों तथा अर्द्धशहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नए समाधान निकालने में भी मदद मिलेगी। इफको द्वारा प्रवर्तित आईकेएसएल ग्रामीण जनता तथा किसानों के सशक्तिकरण के लिये उच्च गुणवत्तायुक्त सूचनाएं, विषयवस्तु तथा ज्ञान उपलब्ध कराने के लिये प्रयासरत है।

‘ग्राम संजीवनी’ कस्टमाइज्ड सेवाएं उपलब्ध कराएगा ताकि ग्रामीण समुदाय की निर्णय लेने की क्षमता में सुधार किया जा सके। आंवला इकाई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार माहेश्वरी ने कहा कि ई.पोर्टल ‘ग्राम संजीवनी’ से किसानों को मौसम की जानकारी, मंडी बाजार भाव, ग्रामीणों की शिल्पकला, कृषि, रुलर, टूरिज्म, बागवानी, पशुपालन से जुड़ी तमाम जानकारी उपलब्ध कराने का एक सशक्त माध्यम है। इसके अलावा किसान पंरपरागत और व्यवसायिक खेती पर विशेषज्ञ से पूछ सकेगें सवाल जो किसानों के लिए काफी लाभप्रद होगा।

Continue Reading

नेशनल

सामने आई स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट, शरीर के इन हिस्सों पर चोट के निशान

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के बाद उनका एम्स में मेडिकल टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट आ गई हैं। रिपोर्ट देखकर पता चलता है कि स्वाति के शरीर पर चार जगह चोट लगी थी। एम्स की रिपोर्ट में सामने आया है कि स्वाति मालीवाल को ‘बाएं पैर के थाइस’ पर 3×2 सेंटीमीटर के आकार की चोट थी और उनके ‘दाहिनी आंख के नीचे दाहिने गाल’ पर 2×2 सेंटीमीटर आकार की एक और चोट थी।

एम्स के डॉक्टर आनंद गंगदेव द्वारा बनाई गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मरीज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सीएम के आवास पर 13 मई को उनपर परिचित व्यक्ति ने हमला किया था. उन्हें कई बार थप्पड़ मारे गए और उनके सिर पर कठोर वस्तु से हमला किया गया और वह जमीन पर गिर गईं. उनके पेट, पेल्विस और चेस्ट पर पैर से कई बार मारा गया. मरीज फिलहाल जांघ और पेल्विस एरिया में दर्द की शिकायत कर रहा है।

सीएम केजरीवाल के आवास से विभव कुमार गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के आवास से विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें सिविल लाइन्स थाने लेकर जाया गया है। दिल्ली पुलिस को पहले ही बिभव कुमार के सीएम हाउस में होने का इनपुट मिला था। सूचना के बाद पुलिस टीम में एसएचओ सिविल लाइंस और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सीएम आवास पर पहुंचे थे। सूचना मिलने के बाद एक गाड़ी सीएम हाउस में पहुंची थी। दिल्ली पुलिस की टीम जब सीएम हाउस पर पहुंची तब वहां पर पहले से ही गेट खुले हुए थे। इस गाड़ी को गेट पर नहीं रोका गया और गाड़ी सीधा सीएम हाउस में चली गई। गाड़ी के लिए पहले से सीएम हाउस में मैसेज था। इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम सीधे सीएम हाउस में गई और फिर वहां से बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि गिरफ्तारी से पहले ही बिभव कुमार ने एक मेल किया था, जिसमें उसने हर जांच के लिए साथ देने की बात कही थी। अपने मेल में बिभव कुमार ने लिखा कि ‘मैं हर जांच में सहयोग को तैयार हूं। मुझे मीडिया के माध्यम से FIR दर्ज होने के बारे में जानकारी हुई। अभी तक मुझे एफआईआर के बाद कोई नोटिस नहीं दिया गया है। मेरी शिकायत पर भी दिल्ली पुलिस संज्ञान ले।’

Continue Reading

Trending