Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘लॉकअप’ में दंगल मचाने आ रही हैं बबीता फोगाट, सारा खान भी हो सकती है शो का हिस्सा

Published

on

Loading

कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत जल्द ही छोटे परदे पर भी कदम रखने वाली हैं। कंगना एक रियलिटी शो लेकर आ रही हैं जिसकी चर्चा बी-टाउन में हर कोई कर रहा है। शो में आने वाले कई सारे कंटेस्टेंट्स का खुलासा हो चुका है। दो और लोगों का नाम अब इस लिस्ट में शामिल हो गया हैं। पहली हैं ‘सपना बाबुल का बिदाई’ फेम सारा खान और दूसरी हमारी महिला पहलवान बबीता फोगाट।

Lock Upp Third Contestant Babita Phogat Lands up in Jail, Says Ab Hoga Asli  Dangal

आपको बता दें कि बबीता फोगाट और उनकी बहन की ज़िंदगीं पर ही ‘दंगल’ फिल्म बनी हैं, पर अब लगता है कि बबीता कंगना के शो ‘लॉकअप’ में भी दंगल करने को तैयार है। बबीता फोगाट ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का नया टीज़र पोस्ट किया हैं। टीज़र में बबीता काफी जोश में लग रही हैं।

Wrestler Babita Phogat all set to join Kangana Ranaut's Lock Upp- Cinema  express

अपने सीरियल ‘बिदाई’ से घर-घर में मशहूर होने वाली सारा खान भी कंगना के शो लॉकअप का हिस्सा हो सकती हैं। सारा बिग्ग बॉस और नच बालिये जैसे रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं। रियलिटी शो से सारा ने नाम तो खूब कमाया पर किसी भी शो की विनर न बन सकी। अब देखना ये है कि इस शो में सारा का क्या गेम होता है।

Exclusive - Bidaai fame Sara Khan: I've been unfortunate, but can never  close the door on love - Times of India

प्रादेशिक

सलमान खान फायरिंग मामले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार, शूटर्स को पैसे और घर के बाहर रेकी में की थी मदद

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में पांचवा आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी पंजाब से गिरफ्तार हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, चौधरी ने दोनों शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को पैसे और सलमान खान के घर की रेकी करने में मदद की थी। मोहम्मद चौधरी को आज आज यानी मंगलवार को मुंबई लाया जा रहा है, जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और हिरासत की मांग की जाएगी।

इससे पहले सलमान के घर के बाहर फायरिंग मामले में एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली थे। मरने वाले का नाम अनुज थापन है। अनुज थापन पर फायरिंग केस में हथियार मुहैया करवाने का आरोप था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी अनुज थापन ने कस्टडी में मिलने वाली चद्दर से ही अपनी जान लेने का प्लान बनाया। उसने बाथरूम में चद्दर से फंदा लगाकर अपनी जान ले ली। जैसे ही वहां मौजूद लोगों को इस बात की भनक पड़ी उसे तुरंत पास ही के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था। लेकिन GT अस्पताल में पहले उनकी हालत गंभीर बताई गई और फिर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Continue Reading

Trending