Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सीएम योगी ने गोरखपुर में खिचड़ी मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद गोरखपुर में खिचड़ी मेले की तैयारियों के सम्बन्ध मे बैठक करते हुए मकर संक्रान्ति मेले की सभी तैयारियां समय से पूर्ण किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा एवं व्यवस्था उपलब्ध करायी जाए।

नगर निगम, गोरखपुर विकास प्राधिकरण एवं लोक निर्माण विभाग सड़कों को ठीक करे, जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो।  मुख्यमंत्री जी ने पुलिस विभाग के अधिकारियांे को निर्देश दिए कि मेले में सुरक्षा एवं पार्किंग आदि की सुदृढ़ व्यवस्था की जाये।

साथ ही, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनायी जाये। उन्होंने कहा कि पर्व के दिन विशेष टेªनों एवं परिवहन निगम की बसांे का संचालन भी किया जाये।
बैठक में वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद : टाटा स्टील के अधिकारी की हत्या करने वाला बदमाश मुठभेड़ में ढेर, सब इंस्पेक्टर घायल

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके में शुक्रवार को पुलिस और दो बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया, जिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारे गए बदमाश पर टाटा स्टील्स में कार्यरत विनय त्यागी नामक शख्स की चाकू मारकर हत्‍या करने का आरोप था।

पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया, ’10 मई को थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस और बाइक सवार दो बदमाशों में मुठभेड की सूचना प्राप्त हुई। मुठभेड के दौरान एक आरोपी और एक सब इंस्पेक्टर गंभीर रुप से घायल हुए, जिन्हें तुरंत ही उपचार के लिए अस्पाताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। वहीं, उपचार के लिए भर्ती हुए आरोपी की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, “जानकारी करने पर उसका नाम अक्की उर्फ दक्ष निवासी सीलमपुर दिल्ली का होना पाया गया। उक्त आरोपी बीती 4 मई को थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र के अंतर्गत हुई लूट और हत्या की घटना में वांछित था। आरोपी के कब्जे से एक लूटा हुआ मोबाइल फोन और एक अवैध हथियार बरामद किया गया है। आगे की जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

Continue Reading

Trending