Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी में सीएम योगी की ‘3टी’ नीति का असर, लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लागू की गई 3टी (टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट) नीति से कोरोना के ग्राफ में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है।

सीएम योगी के इस 3टी मॉडल से कोरोना के दैनिक मामलों में कमी का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा आंकड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में 524 कोरोना के नए मरीज आए। वहीं ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1757 रही।

इसी के साथ यूपी में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या घटकर दस हजार से कम हो गई है। प्रदेश में कोरोना की चेन टूटने से पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट देखने को मिली है।

ताजा आंकड़ो के मुताबिक बीते दिन 0.19 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट दर्ज की गई। वहीं राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 98.1 प्रतिशत हो गया है। बता दें कि इससे एक दिन पहले यूपी में 619 कोरोना के मामले सामने आए थे। वहीं, 1,642 लोगों ने इस खतरनाक वायरस को मात दी थी।

उत्तर प्रदेश

देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैला तनाव

Published

on

Loading

देवरिया। देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर के एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात तेनुआ चौबे गांव में हुई। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, “मृतक पुजारी की पहचान अशोक चौबे (60) के रूप में हुई है। अशोक चौबे को उन लोगों ने लाठियों से पीटा, जिनके साथ उनका डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने आगे कहा कि पुजारी अशोक चौबे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Continue Reading

Trending