Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बाराबंकी में दिल दहला देने वाली वारदात आई सामने, पत्नी व तीन बच्चों की हत्या कर शख्स ने किया सुसाइड

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक दिल दहला देने वाला मामा सामने आया है। यहां के सफेदाबाद गांव में शुक्रवार को एक ही परिवार के पांच लोगों ने आत्महत्या कर ली।

इनमें पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं। आशंका जताई जा रही है कि दंपति ने पहले तीनों बच्चों को मार डाला और फिर दोनों ने खुद को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। मौके पर पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।

जानकारी के मुताबिक मृतक विवेक शुक्ला तीन भाइयों में बीच का भाई था और उसने अनामिका नाम की लड़की से लव मैरिज की थी। उनकी दो लड़कियां रितु शुक्ला (7 वर्ष), पोयम शुक्ला (10 वर्ष) और एक लड़का बबल शुक्ला (5 वर्ष) थे। घरवालों से जानकारी मिली कि विवेक शुक्ला अरने परिवार से अलग रहता था।

वह पहले मोबाइल का काम करता था, बाद में उसने गैराज का काम शुरू किया। परिजनों के मुताबिक बाहर वालों से सुनाई पड़ा था कि विवेक पर कुछ कर्जा था और उसी से वह परेशान रहता था।

मृतक के भाई ने बताया कि शादी के बाद से हमारा उससे कोई मतलब नहीं था। वह अपने परिवार के साथ अलग रह रहा था। आज अचानक जब हम लोगों को कमरे से कुछ आहट नहीं मिली तो मां ऊपर देखने गईं।

उन्होंने देखा कि मेरा भाई फांसी से लटक रहा था। जिसपर मैंने आकर दरवाजा तोड़ा और भाई को लटकता देख बाहर भाग आया। उसके बाद हमने अपने पूरे परिवार और पुलिस को इस बात की जानकारी दी।

भाई ने बताया कि मृतक पहले मोबाइल का काम करता था बाद में अपना गैराज का काम शुरू किया। इस समय वह क्या कर रहा था, इसका अंदाजा नहीं है। क्योंकि हम लोगों में बिलकुल भी पटती नहीं थी। भाई ने बताया कि बाहर के लोगों से सुना था कि उसपर कुछ कर्जा था, जिससे वह परेशान चल रहा था।

 

प्रादेशिक

राजस्थान के दौसा में सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को बेकाबू कार ने कुचला, तीन की मौत, 8 घायल

Published

on

Loading

दौसा। राजस्थान के दौसा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि छह को आगे के इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया। कार को जब्त कर लिया गया है, हालांकि चालक फरार है। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

हादसा गुरुवार की रात करीब 11.15 बजे हुआ है। सभी मृतक व घायल खानाबदोश परिवार के लोग थे, जो टीकाराम पालीवाल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास सड़क किनारे झुग्गी में रहते थे। हेड कॉन्स्टेबल बृजकिशोर ने बताया कि रात करीब 11.20 बजे घटना की सूचना पुलिस को मिली थी। फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया है। घटना की सूचना पर गुरुवार की देर रात महवा विधायक राजेंद्र मीणा हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों का हालचाल जाना और थाना इंचार्ज जितेंद्र सोलंकी को कार ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा।

जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल में ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि दौसा के महवा से रेफर होकर 6 घायलों को यहां भर्ती किया गया था। इसमें से 1 दिलीप नाम के युवक को छुट्‌टी दे दी गई है। 5 अन्य को सर्जरी यूनिट में भर्ती रखा गया है। इसमें एक मरीज के सिर में थोड़ी ज्यादा चोट है, बाकी चार की स्थिति सामान्य है। इनका इलाज चल रहा है।

Continue Reading

Trending