Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

अंतिम समय में क्या कर रहे थे ऋषि कपूर? जानकर नहीं होगा यकीन

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का गुरूवार की सुबह निधन हो गया। वह 67 साल के थे। पिछले दो साल से वह कैंसर से जूझ रहे थे। सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर आखिरी सांस ली।

उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। ऋषि के निधन पर परिवार की ओर से एक संदेश जारी किया गया है। इस संदेश में बताया गया है कि कैसे अंतिम समय तक कैंसर से लड़ते हुए वह जिंदादिल बने रहे और डॉक्टर-मेडिकल स्टाफ का मनोरंजन करते रहे।

इसमें बताया गया कि कैसे कैंसर से लड़ रहे ऋषि कपूर अपने अंतिम वक्त तक जिंदादिल बने रहे और डॉक्टर-मेडिकल स्टाफ का मनोरंजन करते रहे।

कपूर फैमिली की ओर से जारी संदेश में कहा गया, ‘हमारे प्रिय ऋषि कपूर का ल्यूकेमिया के साथ दो साल की लड़ाई के बाद आज सुबह 8:45 बजे निधन हो गया। अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने कहा कि उन्होंने (ऋषि कपूर) अंतिम वक्त तक मनोरंजन किया। वह जिंदादिल बने रहे और दो महाद्वीपों में दो साल के इलाज के बाद भी पूरी दृढ़ इच्छा के साथ जिंदगी जीते रहे।’

संदेश में कहा गया, ‘कैंसर के बीच ऋषि कपूर का फोकस हमेशा परिवार, दोस्त, भोजन और फिल्मों पर बना रहा। इस दौरान उनसे मिलने वाला हर कोई इस बात से हैरान था कि उन्होंने अपनी बीमारी के बीच किस तरह से परिवार, दोस्त, भोजन और फिल्मों को दूर नहीं होने दिया।’

परिवार ने आगे लिखा, ‘वह अपने प्रशंसकों के प्यार के लिए आभारी थे, जो दुनिया भर से आए थे। ऋषि कपूर के निधन के बाद प्रशंसक सभी समझेंगे कि वह (ऋषि) एक मुस्कान के साथ याद किया जाना पसंद करेंगे, आंसू के साथ नहीं।’

कोरोना संकट का जिक्र करते हुए परिवार ने लिखा, ‘व्यक्तिगत नुकसान की इस घड़ी में, हम यह भी समझते हैं कि दुनिया बहुत मुश्किल और परेशान समय से गुजर रही है। सार्वजनिक रूप से इकट्ठा होने पर कई प्रतिबंध हैं। हम उनके सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों और परिवार के दोस्तों से अनुरोध करना चाहते हैं कि वे कानून का सम्मान करें. कोई दूसरा रास्ता नहीं है।’

 

मनोरंजन

जुहू से मरीन ड्राइव तक महज 30 मिनट में पहुंचे अमिताभ, की सड़कों की तारीफ

Published

on

Loading

मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया के जरिए वह अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। वह अक्सर एक्स और इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए अपने प्रशंसकों से अपनी भावनाओं को साझा करते रहते हैं। अब अमिताभ बच्चन ने ऐसा ट्वीट कर डाला है जिसपर उनकी काफी ट्रोलिंग हो रही है। दरअसल अमिताभ जुहू से मरीन ड्राइव महज 30 मिनट में पहुंच गए, जिसके बाद उन्होंने मुंबई की सड़कों की तारीफ़ की है।

अमिताभ ने कहा, “बेहतरीन सड़कें, सुरंगें, मजबूत निर्माण, कोई ट्रैफिक जाम नहीं।” बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, “यो! एक बहुत बड़े बदलाव के चलते समय से पहले यहां… हाहा… काम के लिए थोड़ा और समय मिला।”

उन्होंने कहा, ”जुहू स्थित घर से मरीन ड्राइव तक का सफर महज 30 मिनट का… इसके पीछे बेहतरीन सड़कें, सुरंग, मजबूत निर्माण और ट्रैफिक फ्री रास्ता है।” अमिताभ बच्चन ने जैसे ही रोड कंस्ट्रक्शन को लेकर ट्वीट किया तुरंत एक्टर को ट्रोल किया जाने लगा। एक यूजर ने लिखा है कि इतनी चाटुकारिता?, एक ने लिखा है कि मोदी और नितिन गडकरी जी को थैंक्यू बोल दीजिए।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अमिताभ अपने क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन में बिजी हैं। इस अलावा वह नाग अश्विन की ‘कल्कि 2898 एडी’ में अश्वत्थामा के किरदार में नजर आएंगे, जो हिंदू पौराणिक कथाओं से प्रेरित फिल्म है।

 

Continue Reading

Trending