Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

अचानक ‘अनुष्का’ के सामने आया ये लड़का, तो उसकी गर्दन मरोड़ दी

Published

on

Loading

रांची के चिड़ियाघर में अनुष्का नाम की बाघिन के बाड़े में कूदे युवक को बाघिन ने अपना शिकार बना डाला। वसीम नाम का युवक पेड़ के सहारे बाघिन के बाड़े में कूद गया था। जहां युवक कूदा वहीं ‘अनुष्का’ घूम रही थी और उसने युवक को देखते ही उस पर हमला कर दिया।घटनास्थल पर ही वसीम की मौत हो गई।

इस मामले में जू के निदेशक ने बताया कि कूदने के बाद बिल्कुल बाघिन के पास तक चला गया और उसे प्रणाम करने लगा। बाघिन अपने बाड़े में अनजान को देख कर चौंक गयी और उस पर हमला कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में बाघिन को विजिटर्स के लिए इस बाड़े में रखा गया था। इसी बाड़े में झूलते पेड़ के सहारे वसीम इस 22 फीट गहरे ट्रेंच में कूद गया। फिर सीढ़ियों के सहारे ऊपर बाघिन अनुष्का के पास तक जा पहुंचा।

अचानक किसी अनजान को देखकर बाघिन चौंक गई और उसपर गर्दन को अपने जबड़ों में ले लिया। इसके बाद मौके पर ही वसीम मौत हो गई। वसीम को जानने वाले ये आरोप लगाते हैं कि अगर वो मानसिक तौर पर ठीक नहीं भी था तो भी सुरक्षा मानकों में चूक के वजह से ही ये घटना घटी है।

प्रादेशिक

इंस्टाग्राम पर फेमस होने चाहत में दोस्त को ही मार दी गोली, नाबालिग समेत दो हिरासत में

Published

on

Loading

कोटा। राजस्थान के कोटा में इंस्टाग्राम पर फेमस होने की चाहत में एक नाबालिग ने अपने दोस्त को ही गोली मार दी। लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, वारदात में इस्तेमाल अवैध देसी कट्टा और खाली कारतूस को बरामद किया है। फिलहाल, पुलिस हथियार के खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

कोटा पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि एक मई को महावीर नगर इलाके में कुछ युवक सोशल मीडिया के लिए रील्स बना रहे थे। इसी दौरान देसी कट्टे से गोली चल गई और सीधे इन्हीं में से एक यशवंत नागर को जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया था। वारदात में शामिल नाबालिग ने सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो डाल रखी थी।

आरोपी के साथियों अजय साल्वी और दीपक प्रजापति उर्फ ‘लड्डू शूटर’ को भी कोटा से गिरफ्तार किया गया है। कोटा की एसपी अमृता दूहन ने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे को अजय साल्वी, दीपक प्रजापति और अन्य ने 1 मई को कम्युनिटी सेंटर के सामने एक चाय की दुकान पर गोली मार दी थी।

एक खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया और उसके साथियों अजय साल्वी और दीपक प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया कट्टा भी बरामद कर लिया है।

Continue Reading

Trending