Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ में शुरू हुई क्षेत्रीय खेलकूद एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता

Published

on

Loading

लखनऊ। राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ में मंगलवार को क्षेत्रीय खेलकूद एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता शुरू हो गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन एच.ए.एल लखनऊ के महाप्रबंधक राकेश मिश्रा ने किया।

इस मौके पर के. राम, क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक, प्राविधिक शिक्षा, डॉ आर. के सिंह आयोजक संस्था प्रधानाचार्य, राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ, एस.के सिंह प्रधानाचार्य रा.म.पा. अमेठी, एस.के श्रीवास्तव प्रधानाचार्य रा.म.पा. लखनऊ, राजेंद्र सिंह प्रधानाचार्य लखनऊ पॉलीटेक्निक, राखी सैनी प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक बाराबंकी, विशिष्ट अतिथि एस.एस राम सहित मध्य क्षेत्र के 37 पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्यगण मौजूद रहे।

समारोह में मुख्य अतिथि के आगमन पर छात्राओं ने मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गायन की प्रस्तुति दी। खेल प्रतियोगिता की 800 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में अमरेंद्र यादव पहले स्थान पर रहे जबकि आकाश कुमार और गौतम को दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त हुआ, वहीं बालिका वर्ग की 800 मीटर दौड़ में खुशनुमा बानो ने बाजी मारी जबकि महिमा सिंह और सोनल यादव दूसरे व तीसरे नंबर पर रहीं।

छात्र वर्ग के शॉटपुट प्रतियोगिता में कृष्ण प्रसाद अव्वल रहे जबकि गुलशन कुमार दूसरे व प्रज्जवल पांडेय तीसरे नंबर पर रहे, वहीं बालिका वर्ग के शॉटपुट प्रतियोगिता में इशिका मिश्रा पहला स्थान हासिल किया जबकि शिवांगी सक्सेना और मंजू दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं।

छात्र वर्ग आदर्श मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे, वहीं बालिकाओं की लॉन्ग जंप प्रतियोगिता में मधु मौर्या ने बाजी मारी जबकि प्रतिमा प्रजापति और निर्मला दूसरे व तीसरे स्थान से नंबर पर रहीं। सभी सफल प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

उत्तर प्रदेश

देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैला तनाव

Published

on

Loading

देवरिया। देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर के एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात तेनुआ चौबे गांव में हुई। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, “मृतक पुजारी की पहचान अशोक चौबे (60) के रूप में हुई है। अशोक चौबे को उन लोगों ने लाठियों से पीटा, जिनके साथ उनका डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने आगे कहा कि पुजारी अशोक चौबे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Continue Reading

Trending