Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

आखिरकार जीत गए मनीष सिसोदिया, मिले इतने वोट

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव की 70 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में आम आदमी पार्टी बड़ी बढ़त के साथ सत्ता में दोबारा लौटती दिख रही है।

सत्ताधारी पार्टी AAP रुझानों में 62 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खाते में 8 के आस-पास सीटें जाती दिख रही हैं। पिछले चुनाव में खाते भी नहीं खोल पाई कांग्रेस इस बार भी खाता खोलती नहीं दिख रही है।

आखिरकार जीत गए सिसोदिया

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम में सबसे दिलचस्प मुकाबला पटपड़गंज सीट पर देखने को मिला। बीजेपी के रविंद्र सिंह नेगी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कड़ी टक्कर दी।

मनीष सिसोदिया को कुल 65215 वोट मिले जबकि नेगी को 62209 वोट हासिल हुए। इससे पहले काउंटी के दौरान इस सीट पर काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

शुरूआती रूझानों में कई बार मनीष सिसोदिया पर बीजेपी उम्मीदवार भारी पड़ते दिखे। लेकिन मनीष सिसोदिया ने आखिरकार बाजी मार ली और लगातार तीसरी बार इस सीट से जीत हासिल की।

उत्तर प्रदेश

नोएडा: गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी की पानी की टंकी में मिली महिला का लाश, पुलिस को पति पर हत्या का शक

Published

on

Loading

नोएडा उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध नगर विश्‍वविद्यालय की पानी की टंकी में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। शुरुआती जानकारी से पता चला है कि महिला का पति फरार है, जो विश्‍वविद्यालय के बगल में ही बने सरकारी अस्पताल जिम्स का कर्मचारी बताया जा रहा है। पुलिस को संदेह है कि पति ने ही पत्नी को मौत के घाट उतारा है।

कोतवाली ईकोटेक-1 क्षेत्र के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय परिसर में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के कर्मचारियों का स्टाफ क्वार्टर है। उसी में रहने वाले ड्राइवर की पत्नी का शव मिला है। सोमवार देर रात करीब 11 बजे के आस-पास बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बनी सीमेंट की पानी की टंकी के अंदर मिला है। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि दो महीने पहले ही दंपती यहां पर रहने के लिए आए थे। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या करने के बाद शव को पानी की टंकी में फेंक दिया गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड आर्डर) शिवहरि मीणा ने बताया कि गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की छत पर बने सीमेंटेड पानी के टैंक एक महिला का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। महिला का पति विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। पड़ोसियों ने बताया कि रात में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। वे अक्सर आपस में झगड़ते रहते थे। महिला का पति मौके से फरार है।

Continue Reading

Trending