Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

शाहीन बाग पर केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी, बीजेपी पर लगाया ये गंभीर आरोप

Published

on

Loading

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में लगभग 40 दिन से चल रहे आंदोलन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है।

सोमवार को केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए अपनी बात रखी। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, शाहीन बाग़ में बंद रास्ते की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है।

भाजपा नहीं चाहती कि रास्ते खुलें। भाजपा गंदी राजनीति कर रही है। भाजपा के नेताओं को तुरंत शाहीन बाग़ जाकर बात करनी चाहिए और रास्ता खुलवाना चाहिए।

गौरतलब है कि दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं। ऐसे में बीजेपी शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) पर लगातार निशाना साध रही है।

बीजेपी का आरोप है कि आप सीएए को लेकर चल रहे आंदोलन का समर्थन कर रही है। वहीं अरविंद केजरीवाल दिल्ली चुनाव को देखते हुए किसी भी विवाद से बचते नजर आ रहे हैं।

अपने चुनाव प्रचार में केजरीवाल केवल दिल्ली की जनता और विकास की बात कर रहे हैं। बीजेपी और आप की चुनावी रणनीति की बात करें तो जहां एक ओर केजरीवाल अपने चुनाव अभियान में लगातार अपने पांच साल के काम लोगों को गिनाकर दोबारा सत्ता हासिल करने की रणनीति पर चल रहे हैं, वहीं 20 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर बीजेपी आप पर जनता से किए गए वादों को न पूरा करने का आरोप लगा रही है।

उत्तर प्रदेश

नोएडा: गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी की पानी की टंकी में मिली महिला का लाश, पुलिस को पति पर हत्या का शक

Published

on

Loading

नोएडा उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध नगर विश्‍वविद्यालय की पानी की टंकी में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। शुरुआती जानकारी से पता चला है कि महिला का पति फरार है, जो विश्‍वविद्यालय के बगल में ही बने सरकारी अस्पताल जिम्स का कर्मचारी बताया जा रहा है। पुलिस को संदेह है कि पति ने ही पत्नी को मौत के घाट उतारा है।

कोतवाली ईकोटेक-1 क्षेत्र के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय परिसर में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के कर्मचारियों का स्टाफ क्वार्टर है। उसी में रहने वाले ड्राइवर की पत्नी का शव मिला है। सोमवार देर रात करीब 11 बजे के आस-पास बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बनी सीमेंट की पानी की टंकी के अंदर मिला है। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि दो महीने पहले ही दंपती यहां पर रहने के लिए आए थे। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या करने के बाद शव को पानी की टंकी में फेंक दिया गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड आर्डर) शिवहरि मीणा ने बताया कि गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की छत पर बने सीमेंटेड पानी के टैंक एक महिला का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। महिला का पति विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। पड़ोसियों ने बताया कि रात में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। वे अक्सर आपस में झगड़ते रहते थे। महिला का पति मौके से फरार है।

Continue Reading

Trending