Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

एनसीपी ने दिया शिवसेना को झटका, अजीत पवार ने कही ये बात

Published

on

Loading

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सीएम पद के अड़ी शिवसेना को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने बड़ा झटका दिया है। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी और शिवसेना में जारी सियासी रस्साकशी के बीच एनसीपी नेता अजीत पवार ने कहा है कि उनकी पार्टी और सहयोगी दल कांग्रेस विपक्ष में बैठेंगे। पवार ने कहा कि चुनाव के परिणाम से साफ है कि उन्हें विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है और वह ऐसा ही करेंगे।

उन्होंने गुरुवार की रात पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर राकांपा के बड़े नेताओं के साथ बैठक करने के बाद यह टिप्पणी की। उनकी यह टिप्पणी ऐसे वक्त आई है जब यह अटकलें चल रही हैं कि शिवसेना और एनसीपी राज्य में सरकार बनाएगी और कांग्रेस उन्हें बाहर से समर्थन देगी।

एनसीपी ने राज्य में 54 सीटें और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती है। इधर, भाजपा ने 105 और शिवसेना ने 56 सीटें जीती हैं। पवार ने शिवसेना और भाजपा के बीच जारी तनातनी पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

प्रादेशिक

मण्डल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने विंडो ट्रेलिंग करते हुए ट्रैक की संरक्षा को परखा, विकास कार्यों की प्रगति का किया अवलोकन

Published

on

Loading

लखनऊ। गुरुवार को को मण्डल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा ने मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जौनपुर(कॉर्ड लाइन)-जौनपुर सिटी-सुल्तानपुर-लखनऊ रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए ट्रैक की संरक्षा को परखा एवं इस रेलखंड पर स्थित अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों दर्शननगर, शाहगंज, जौनपुर जं., जौनपुर सिटी स्टेशनों पर पहुंचकर यात्री सुविधाओं, परिचालन प्रणाली सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की तथा विकास कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया।

उत्तर भारत में पड़ने वाली भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए इस निरीक्षण में दौरान मण्डल रेल प्रबंधक ने रेलवे ट्रैकों के अतिरिक्त रखरखाव के प्रति सदैव सजग एवं सतर्क रहते हुए ट्रैकों की निरंतर निगरानी करते हुए इनको संरक्षित रखने की बात कही I इसके साथ ही उन्होंने इस रेलखंड पर स्थित सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर यात्री सुविधा के तहत पौष्टिक एवं स्वास्थ्यवर्धक भोजन एवं समुचित मात्रा में पीने के पानी की निरंतर उपलब्धता हेतु संबंधितों की निर्देश दिए I

आज के इस निरीक्षण के प्रमुख बिन्दु निम्नवत हैं;-

• मण्डल रेल प्रबंधक ने दरियाबाद स्टेशन पर पहुंचकर ट्रैक की संरक्षा को जांचा तथा ट्रैकमैनों से संवाद स्थापित करते हुए उनको ऑन-लाइन प्रदान की जाने वाली कर्मचारी हित संबंधी सुविधाओं के प्रति जागरूक किया I

• उन्होंने दर्शन नगर स्टेशन पर ट्रैक की संरक्षा तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों को परखा एवं शाहगंज स्टेशन पर उन्होंने यात्री सुविधा स्थलों, स्वच्छता संबंधी कार्य, ट्रेन मैनेजर एवं लोको पॉयलेट रनिंग रूम तथा टी टी ई रेस्ट रूम में पहुंचकर खानपान सहित वहाँ की अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया I इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों से संवाद स्थापित किया तथा वहाँ के अभिलेखों की जांच भी की एवं अन्य कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए स्टेशन पर चल रहे प्रगति कार्य को परखा साथ ही वहाँ के स्थानीय नागरिकों द्वारा मण्डल रेल प्रबंधक को एक ज्ञापन दिया गया I इसके अतिरिक्त उन्होंने कर्मचारियों के आवासीय परिसर का निरीक्षण किया तथा स्टेशन पर उपस्थित मीडियाकर्मियों के साथ संवाद भी स्थापित किया I

• मण्डल रेल प्रबंधक ने जौनपुर जं. पर यात्री सुविधाओं को तथा अमृत भारत योजना के कार्यों को परखा एवं उपस्थित मीडियाकर्मियों से संवाद किया तथा जौनपुर सिटी में उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किए जाने वाले विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त की एवं इस विषय में अपने सुझाव और निर्देश पारित किए I आज के इस निरीक्षण में अपर मण्डल रेल प्रबंधक, अयोध्या, श्री सचिन वर्मा, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति), श्री नीरज श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी तथा रेल कर्मचारी उपस्थित रहे I

Continue Reading

Trending