Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

बॉलीवुड के सुपरस्टार बने आयुष्मान खुराना, 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई ड्रीम गर्ल

Published

on

Loading

मुंबई। आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल की कमाई बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना ली।

11वें दिन ड्रीम गर्ल ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत रखते हुए 3.75 करोड़ की कमाई की। इस कलेक्शन के साथ फिल्म की कुल कमाई 101.40 करोड़ हो गई है।

मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, ड्रीम गर्ल 100 नॉट आउट, दूसरे हफ्ते की शानदार शुरूआत।

आपको बता दें कि राज शानडिल्य के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म देखने के बाद सभी आयुष्मान खुराना की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

फिल्म की कमाई के आंकड़े देखकर दिग्गज अनुमान लगा रहे हैं कि जल्द ही आयुष्मान खुराना अपनी ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बधाई हो के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ देंगे।

प्रादेशिक

धनबाद में बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी के जीजा की सड़क हादसे में मौत, बहन की हालत गंभीर

Published

on

Loading

धनबाद। बॉलीवुड एक्टर पकंज त्रिपाठी के जीजा राकेश तिवारी की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। वहीं उनकी बहन की हालत गंभीर है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।.हादसा बेहद भीषण था जिसमें उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। ये एक्सिडेंट शनिवार की शाम करीब चार बजे धनबाद जिले के निरसा चौक के पास हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राकेश तिवारी पत्नी सरिता तिवारी के साथ अपनी कार से धनबाद से कोलकाता जा रहे थे। चश्मदीदों के मुताबिक कार तेज रफ्तार में थी। निरसा चौक पर एक ऑटो को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। इसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेस से धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया था। यहां राकेश तिवारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि, उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की खबर पाकर पंकज त्रिपाठी मुंबई से कोलकाता एयरपोर्ट उतरकर निजी कार से धनबाद के लिए रवाना हो गए हैं।

Continue Reading

Trending