Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

न्यायालयों में लंबित मामलों की संख्या घटाने पर मंथन

Published

on

Loading

नई दिल्ली| उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशों का दो दिवसीय सम्मेलन शुक्रवार को यहां शुरू हुआ। इस दौरान न्यायालयों में तीन करोड़ से अधिक लंबित मामलों को निपटाने के लिए कदम उठाने तथा न्यायपालिका को अधिक वित्तीय स्वायत्तता सुनिश्चित करने को लेकर विचार-विमर्श हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता देश के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एच.एल.दत्तू ने की।

सम्मेलन में साल 2015-20 के लिए न्याय क्षेत्र, राष्ट्रीय न्यायालय प्रबंधन प्रणाली को लागू करने, वित्तीय स्वायत्तता बढ़ाने तथा अन्य मुद्दों पर राष्ट्रीय दृष्टिकोण व मिशन योजना पर विचार-विमर्श के अलावा, अप्रैल 2013 में मुख्य न्यायाधीशों की बैठक में लिए गए फैसलों के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की गई।

जिला न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए न्यायिक सेवा आयोग की स्थापना करने पर विचार-विमर्श हुआ, जो एक सामूहिक लिखित परीक्षा लेने में उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की मदद करेगा।

सम्मेलन के दौरान, मुख्य न्यायाधीशों ने वर्तमान व सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के वेतन-भत्ते, अधीनस्थ न्यायालयों में न्यायिक अधिकारियों की पदोन्नति व सेवा शर्ते, वैकल्पिक विवाद निपटारा तंत्र, न्यायिक अकादमी तथा किशोर न्याय प्रणाली पर भी चर्चा की।

साल 2013 में हुए सम्मेलन के दौरान अदालतों की गुणवत्ता, जवाबदेही तथा समयसीमा बढ़ाने के लिए उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशों ने राष्ट्रीय न्यायालय प्रबंधन प्रणाली लाने का फैसला किया था।

दो दिवसीय सम्मेलन की समाप्ति मुख्यमंत्रियों तथा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशों के बीच दिन भर चलने वाले सम्मलेन से होगी, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

नेशनल

चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण डिप्टी सीएम

Published

on

Loading

नई दिल्ली। चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली। विजयवाड़ा में केसरपल्ली आईटी पार्क में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और बंडी संजय कुमार शामिल रहे। इनके अलावा पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण और अभिनेता रजनीकांत और चिरंजीवी भी शपथ ग्रहण में मौजूद रहे।

चंद्रबाबू नायडू के बाद जनसेना प्रमुख और एक्टर पवन कल्याण ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली​​​। चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

आंध्र कैबिनट के इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
पवन कल्याण- जनसेना पार्टी
लोकेश नायडू- टीडीपी
किंजरपु अत्चेन्नायुडू – बीजेपी
कोल्लु रवींद्रन – तेलुगु देशम पार्टी
नदेंडला मनोहर – जनसेना पार्टी
पोन्गुरु नारायण – तेलुगु देशम पार्टी
अनिता वंगलापुड़ी – तेलुगु देशम पार्टी
सत्य कुमार यादव – भारतीय जनता पार्टी
डॉ. निम्मला रमानायडू – तेलुगु देशम पार्टी
एन मोहम्मद फ़ारूक़ – तेलुगु देशम पार्टी
आनंद रमानारायण रेड्डी – तेलुगु देशम पार्टी
पय्यवुला केशव – तेलुगु देशम पार्टी
अनगनि सत्य प्रसाद – तेलुगु देशम पार्टी
कोलुसु पार्थसारधि – तेलुगु देशम पार्टी
डॉ. डी बाला वीरांजनेय स्वामी – तेलुगु देशम पार्टी
गोट्टिपट्टी रवि कुमार – तेलुगु देशम पार्टी
कांडुला दुर्गेश – जनसेना पार्टी
गुम्माड़ि संध्या रानी – तेलुगु देशम पार्टी
बी सी जनारधन रेड्डी – तेलुगु देशम पार्टी
टी जी भरत – तेलुगु देशम पार्टी
एस साविता – तेलुगु देशम पार्टी
वसम्सेट्टी सुभाष – तेलुगु देशम पार्टी
कोंडापल्लि श्रीनिवास – तेलुगु देशम पार्टी
मंडपल्लि राम प्रसाद रेड्डी – तेलुगु देशम पार्टी

Continue Reading

Trending