Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

अधिकारी पिता की गाड़ी पर चढ़ी थी काली फिल्म, पुलिस बेटे ने कार से उतारा और काट दिया चालान

Published

on

Loading

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पुलिस बेटे ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए अपने ही अधिकारी पिता का चलान काट दिया।

जी हां आपने सही सुना, पूरा मामला मध्य प्रदेश के उमरिया जिले का है। कटनी जिले की बोहरीबंद तहसील में एसडीओ के पद पर तैनात आरबी सिंह गाड़ी से अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहे थे कि अचानक उनकी गाड़ी को पुलिस ने रोक लिया।

आरबी सिंह की गाड़ी के शीशे पर काली फिल्म चढी हुई थी। जब पिता गाड़ी से उतरे तो पिता-पुत्र का आमना-सामना हो गया। जिसके बाद सूबेदार बेटे अखिलेश ने कार्रवाई कर निर्देश दे दिया। बिना भेदभाव के ड्यूटी करने की वजह से अखिलेश की हर तरफ तारीफ हो रही है।

बता दें कि सेंट्रल मोटर वाहन नियम 1989 के तहत कुछ मानक तय किए गए हैं, जिनमें से एक गाड़ी के शीशों को लेकर है। नियम के मुताबिक शीशों पर रंगीन या काली फिल्म लगवानी है तो खिड़कियों से विजिबिलिटी यानी दृश्यता 50 फीसदी से कम नहीं होनी चाहिए। वहीं, सामने और पीछे वाले शीशों की विजिबिलिटी 70 फीसदी होनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश

बिजनौर में छात्र ने महिला टीचर को मारी गोली, कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में घुसकर वारदात को दिया अंजाम

Published

on

Loading

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक छात्र ने कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में घुसकर महिला टीचर को गोली मार दी। गोली लगते ही महिला टीचर वहीं गिर पड़ी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र वहां से फरार हो गया।

घायल महिला टीचर की पहचान बिजनौर शहर के चौधरियान मोहल्ला निवासी कोमल देवल के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब 10:35 बजे नूरपुर रोड स्थित आरसीटीआई कम्प्यूटर सेंटर में एक अध्यापिका को सेंटर में ही पढ़ने वाले छात्र ने गोली मार दी।

सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची और घायल अध्यापिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से महिला को बेहतर इलाज के लिए मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना को प्रशांत नामक छात्र ने अंजाम दिया है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

Continue Reading

Trending