Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

फ्रांस के स्थानीय चुनावों में सरकोजी की पार्टी आगे : सर्वेक्षण

Published

on

पेरिस,फ्रांस,चुनाव,पूर्व-राष्ट्रपति,निकोलस-सरकोजी,यूएमपी,एफएन,आईफॉप,प्रधानमंत्री

Loading

पेरिस | फ्रांस के स्थानीय चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी की पार्टी यूनियन फॉर पापुलर मूवमेंट (यूएमपी) को बढ़त मिल सकती है। इस संबंध में रविवार को जारी चुनावी सर्वेक्षणों में यूएमपी को पहले स्थान पर रखा गया है। हालांकि इन सर्वेक्षणों में फ्रांस के दो बड़े शहरों पेरिस तथा लियोन को शामिल नहीं किया गया है। चुनावी सर्वेक्षण के मुताबिक, यूएमपी 37 प्रतिशत मत के साथ पहले स्थान पर है। यूएमपी ने यूरोप विरोधी नेशनल फ्रंट (एफएन) को चुनौती देते हुए देश के कई क्षेत्रों में जीत दर्ज करने का दावा किया है।

फ्रेंच इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक ओपिनियन (आईफॉप) के सर्वेक्षण के अनुसार, दूसरे चरण के दौरान सत्तारूढ़ समाजवादी और सहयोगी पार्टियों को 40 लाख मतदाताओं में से 35 प्रतिशत मत मिलते दीख रहे हैं, जबकि एफएन को 28 प्रतिशत मत मिलने की उम्मीद है। सर्वेक्षण में कंजरवेटिव यूएमपी को 102 विभागों में से 68 पर जीत मिलने का अनुमान जताया गया है, जो पिछली बार 41 थी। स्थानीय चुनावों में इस संभावित बड़ी जीत को सरकोजी ने फ्रांस के लिए एक नया चरण बताया है। सरकोजी ने कहा, “हमारी पार्टी ने पांचवें गणतंत्र के तहत कभी इतने विभाग नहीं जीते। फ्रांस के लोगों ने राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद और उनकी सरकार की नीतियों को नकार दिया है।”

फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुएल वैल्स ने आर्थिक बाधाओं, विशेष रूप से बेरोजगारी से निपटने के लिए प्रयास करने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, “ये नतीजे हमारे राजनीतिक परिदृश्य में उथल-पुथल के संकेत हैं और हमें इससे सबक लेने की जरूरत है।”

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending