Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कांग्रेस के बड़े नेता के घर से मिला कालाधन, दर्ज हुई FIR

Published

on

कांग्रेस

Loading

नई दिल्ली। कर्नाटक चुनाव के बाद कांग्रेस के संकटमोचक के रुप में उभरे कुमारस्वामी सरकार के जलसंसाधन एवं मेडिकल एजुकेशन मंत्री डीके शिवकुमार खुद ही संकट में फंसे नजर आ रहे हैं।

कांग्रेस

शिवकुमार के घर से आयकर विभाग ने 8 करोड़ रुपए बरामद किए हैं जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवकुमार सहित उनके दो सहयोगियों के खिलाफ काला धन रखने का केस दर्ज किया है।

कांग्रेस

 

शिवकुमार पर आरोप है कि वह काला धन दिल्ली के फ्लैट में रखते थे, जिसे उनके निर्देश पर इधर-उधर पहुंचाया जाता था। आपको बता दें कि शिवकुमार के जिन दो सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उनमें से एक अधिकारी का कहना है कि यह पैसे शिवकुमार के ही है जो एक शख्स लेकर यहां आता था। इसके बाद डीके शिवकुमार के कहने पर ही वो पैसे बांटते थे।

नेशनल

सिद्दारमैया के करीबी मंत्री का बयान, पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वाले लोगों को गोली मार देनी चाहिए

Published

on

Loading

बेंगलुरु। कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया के करीबी मंत्री ने बड़ा बयान दिया है। कर्नाटक के मंत्री जमीर अहमद ने पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वाले लोगों को देखते ही गोली मारने का कानून तत्काल लागू करने की मांग की है। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि कर्नाटक में उनकी कांग्रेस की सरकार है और उन्हें तत्काल ऐसे लोगों को गोली मारने का कानून बना देना चाहिए।

कर्नाटक में इस वक्त कांग्रेस की सरकार है और सिद्दारमैया मुख्यमंत्री हैं। जमीर अहमद ऐसे पहले मंत्री नहीं हैं, जिन्होंने पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वालों को गोली मारने का कानून बनाने की मांग है, बल्कि इससे पहले कर्नाटक के कृषि मंत्री ने भी इसी तरह की बात की थी।

पिछले दिनों कर्नाटक के कृषि मंत्री बीसी पाटिल ने देश में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले लोगों से निपटने के लिए कानून की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि मेरी राय में भारत विरोधी नारे लगाने और गलत बोलने या फिर पाकिस्तान के समर्थन में वाले लोगों के खिलाफ शूट एट साइट कानून लागू होना चाहिए।

Continue Reading

Trending