Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सब्जी और फूलों के रंग से बनी मोदी की तस्वीर!

Published

on

भोपाल,राजनीतिक,प्रधानमंत्री-नरेंद्र-मोदी,राज-सैनी,मध्य-प्रदेश,पंडित-जवाहर-लाल-नेहरु,रवींद्रनाथ-टैगोर

Loading

भोपाल | देश के राजनीतिक क्षितिज पर उभरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रभाव से अन्य लोगों की ही तरह तूलिका से चित्र बनाने में महारथी राज सैनी भी नहीं बच पाए हैं। उन्होंने सब्जी और फूलों से रंग तैयार कर उनसे मोदी की तस्वीर बनाई है।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के इस कलाकार ने चुकंदर, हरि धनिया, चायपत्ती, गुलाब के पंखुड़ी, पीले गेंदा, नील, हल्दी आदि के रस से रंग तैयार कर मोदी की तस्वीर बनाई है। लगभग तीन फुट ऊंची और दो फुट चौड़ी पेंटिंग शीट पर मोदी की तस्वीर बनाने में सैनी को महज चार घंटे ही लगे। महिला उत्पीड़न से लेकर पानी के संरक्षण सहित विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर रंगों और ब्रश के जरिए अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करने वाले सैनी ने कहा कि देश के लोगों को प्रधानमंत्री मोदी से बहुत उम्मीदें हैं, जनभावनाओं से वह अपने को अलग नहीं कर पाए और उन्होंने मोदी की पेंटिंग बना डाली। सैनी ने आगे कहा, “मोदी को जब से देश की कमान मिली है, तभी से लोग उनमें बड़ी संभावनाएं देख रहे हैं। लोगों को लगता है कि देश बदल जाएगा, महंगाई पर अंकुश लगेगा, भ्रष्टाचार दूर होगा और सभी का जीवन सुखमय हो जाएगा। कलाकार का भी अपना मनेाविज्ञान होता है, वो जो देखता है, उसे वह अपने तरीके से व्यक्त करता है, मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ। मोदी के तैलीय चित्र बनाए हैं, साथ ही एक अलग तरह की पेंटिग बनाई जो पर्यावरण के अनुकूल है।”

जवाहर बाल भवन में संविदा कर्मचारी के तौर पर काम करके सात हजार रुपये की पगार पाने वाले सैनी ने बीते 20 वर्षो में दो हजार से ज्यादा पेंटिंग बनाई है। वह जिस कक्ष में बैठकर बच्चों को कला के गुर सिखाते हैं, उस कक्ष में पंडित जवाहर लाल नेहरु, रवींद्रनाथ टैगोर से लेकर कई महान विभूतियों की उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग लगी है। सैनी बताते हैं कि राजनीति से लेकर बॉलीवुड के क्षेत्र की कई बड़ी हस्तियों के घरों में उनकी बनाई पेंटिंग लगी है। हर किसी ने उनकी कला को सराहा तो है, मगर इस विधा को बढ़ाने में उनका साथ किसी ने नहीं दिया। उनमें सरकारी मशीनरी से लेकर सत्ता से जुड़े लोगों से इस बात को लेकर नाराजगी है कि बातें हर कोई करता है, मगर कला को बढ़ाने में किसी की दिलचस्पी नहीं है।

कला के धनी सैनी के नाम कई रिकार्ड हैं। उन्होंने लगातार 72 घंटे तक पेंटिंग बनाने का रिकार्ड कायम किया है। इसी तरह गायक किशोर कुमार की जयंती पर लगातार 24 घंटे में किशोर दा के 12 चित्र बनाए। सैनी अब अपनी कला बच्चों तक पहुंचाने के अभियान में लगे हैं। उनका कहना है कि आज दौर ब्रांड का बन गया है, ब्रांड बिकता है, अगर कोई स्थापित व्यक्ति मिट्टी भी बेचे तो बिक जाएगी, मगर सामान्य व्यक्ति सोना भी बेचे तो खरीददार नहीं मिलेंगे। ऐसा ही कुछ उनके साथ हुआ है।

प्रादेशिक

राजस्थान के दौसा में सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को बेकाबू कार ने कुचला, तीन की मौत, 8 घायल

Published

on

Loading

दौसा। राजस्थान के दौसा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि छह को आगे के इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया। कार को जब्त कर लिया गया है, हालांकि चालक फरार है। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

हादसा गुरुवार की रात करीब 11.15 बजे हुआ है। सभी मृतक व घायल खानाबदोश परिवार के लोग थे, जो टीकाराम पालीवाल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास सड़क किनारे झुग्गी में रहते थे। हेड कॉन्स्टेबल बृजकिशोर ने बताया कि रात करीब 11.20 बजे घटना की सूचना पुलिस को मिली थी। फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया है। घटना की सूचना पर गुरुवार की देर रात महवा विधायक राजेंद्र मीणा हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों का हालचाल जाना और थाना इंचार्ज जितेंद्र सोलंकी को कार ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा।

जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल में ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि दौसा के महवा से रेफर होकर 6 घायलों को यहां भर्ती किया गया था। इसमें से 1 दिलीप नाम के युवक को छुट्‌टी दे दी गई है। 5 अन्य को सर्जरी यूनिट में भर्ती रखा गया है। इसमें एक मरीज के सिर में थोड़ी ज्यादा चोट है, बाकी चार की स्थिति सामान्य है। इनका इलाज चल रहा है।

Continue Reading

Trending