Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

अगर आपके फोन में सेव है UIDAI नाम से यह नम्बर, तो तुरंत हो जाएं ALERT

Published

on

Loading

शुक्रवार को यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) सोशल मीडिया पर फिर सवालों के घेरे में आ गया। इस बार सवाल एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन यूजर की कांटेक्‍ट लिस्‍ट में अचानक UIDAI का हेल्‍पलाइन नंबर 18003001947 डिस्‍प्‍ले होने पर उठा है। ट्विटर पर एक यूजर ने ट्वीट कर पूछा-क्‍या आपके फोन की कांटेक्‍ट लिस्‍ट में यूआईडीएआई का हेल्‍पलाइन डिस्‍प्‍ले हो रहा है? इसके तुरंत बाद तहलका मच गया।

साभार – INTERNET

यूआईडीएआई ने हालांकि बयान जारी कर कहा कि उसने किसी मोबाइल मैन्‍युफैक्‍चरर या टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर से प्राधिकरण का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18003001947 स्‍मार्टफोन पर अपडेट करने को नहीं कहा है। प्राधिकरण ने यह भी कहा कि यह नंबर वैध नहीं है। कुछ लोग प्राधिकरण को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। प्राधिकरण का वैध हेल्‍पलाइन नंबर 1947 है, जो बीते दो साल से काम कर रहा है।

साभार – INTERNET

क्‍या है मामला –

स्‍मार्टफोन में प्राधिकरण का नंबर अचानक डिस्‍प्‍ले होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर ने निजता का मुद्दा उठाते हुए इस पर चिंता जाहिर की। हालांकि यह नंबर सभी स्‍मार्टफोन में नहीं दिख रहा है। लेकिन ज्‍यादातर एंड्रॉयड फोन में यह शो हो रहा है। इस खबर के वायरल होने के बाद कई लोग अपना फोन चेक करते पाए गए।

साभार – INTERNET

क्‍या है कारण –

ज्‍यादातर नए एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन में जीमेल एकाउंट को लिंक करने की बाध्‍यता होती है। ऐसा करने से कांटेक्‍ट लिस्‍ट फोन में अपने आप अपडेट हो जाती है। जानकारों की मानें तो प्राधिकरण का नंबर वहीं से हर फोन में अपडेट हुआ है। 18003001947 प्राधिकरण का पुराना नंबर है जो अब इस्‍तेमाल में नहीं है। इसलिए अगर आपको फोन में यह नंबर दिख रहा है तो उसे एडिट कर 1947 कर लें, जो वर्किंग है।

साभार – INTERNET

कैसे शुरू हुआ पूरा मामला  –

ऐल्डरसन ने ट्वीट में UIDAI से सवाल किया, ‘अलग-अलग टेलिकॉम कंपनियों के कई यूजर्स के फोन में उनकी जानकारी के बिना आधार का फोन नंबर सेव है। इनके पास आधार कार्ड नहीं है, इनके फोन में mAadhaar ऐप इंस्टॉल नहीं है। आप बताएंगे ऐसा क्यों?’ इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर बहुत से लोगों ने अपने अड्रेस बुक का स्क्रीनशॉट शेयर करना शुरू कर दिया।

नेशनल

15 दिन की पैरोल मिलने के बाद जेल से बाहर आए पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह, समर्थकों ने किया स्वागत

Published

on

Loading

पटना। पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह रविवार को पटना की बेऊर जेल से बाहर निकल गये हैं। गृह विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद अनंत सिंह को जेल से 15 दिनों की पैरोल मिली है। वह सुबह लगभग 4:00 बजे जेल से बाहर निकले।आनंद सिंह के जेल से बाहर निकलने की सूचना के साथ ही उनके समर्थकों में काफी उत्साह का माहौल है। अनंत सिंह लगभग 5 वर्षों से जेल में बंद है। अनंत सिंह पर एके 47 रखने का आरोप है, जिसके तहत कोर्ट ने उन्हें 10 वर्ष की सजा सुनाई थी। तब से मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पटना के बेउर जेल में सजायाफ्ता बंदी के रूप में सजा काट रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक़ आपसी पारिवारिक बंटवारे को लेकर अनंत सिंह ने न्यायालय में कोर्ट से पैरोल पर इसके लिए आदेश मांगा था। पेरोल पर आदेश मिलने के बाद आनंद सिंह को लेकर गृह विभाग ने यह आदेश जारी किया था। रविवार की अहले सुबह जब अनंत सिंह को 15 दिनों के पैरोल पर बेउर जेल से बाहर निकाला जा रहा था, उस समय जेल के बाहरी एवं भीतरी सुरक्षा को चुस्त दुरुस्त कर दिया गया था।

अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह वर्तमान में राजद के विधायक हैं। बिहार में वर्तमान में लोकसभा का चुनाव चल रहा है। चौथे चरण 13 में को बिहार के मुंगेर में लोकसभा के चुनाव का मतदान होना है। इसे लेकर भी अनंत सिंह के जेल से बाहर आने को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

Continue Reading

Trending