Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

जानिए कैसे मनाई जाएगी ‘जय गुरूदेव’ आश्रम में गुरू पूर्णिमा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मानव जीवन में गुरू का बड़ा महत्व होता है। भारतीय लिखित परंपरा में तो गुरू को ईश्वर से भी बढ़कर माना गया है। इसलिए भारतीय संस्कृति में एक दिन गुरू को समर्पित है, इस दिन को हम ‘गुरू पूर्णिमा’ के नाम से जानते हैं। आषाढ़ मास में गुरु पूर्णिमा पड़ती है। इस दिन को शास्त्रों में बेहद खास माना गया है, क्योंकि इस दिन गुरू की पूजा की जाती है। इस बार गुरु पूर्णिमा 27 जुलाई 2018 (शुक्रवार) को पड़ रही है। गुरु पूर्णिमा के दिन अगर कोई भी व्यक्ति सही तरीके से गुरू पूजा विधी का पालन करे, तो उसके जीवन में किसी भी तरह का दुख नहीं होगा। देश के कई आश्रमों में गुरू पूर्णिमा की तैयारियां ज़ोरों-शोरों से चल रही हैं। इन्हीं आश्रमों में से एक विश्व विख्यात आश्रम है ‘जय गुरू देव’ का। हम आपको बताते हैं कि ‘जय गुरू देव’ आश्रम में गुरू पूर्णिमा की तैयारियां कैसी चल रही हैं और इस बार यहां गुरू पूर्णिमा कैसे मनाई जाएगी।

राष्ट्रीय राजमार्ग-19 यानी आगरा-दिल्ली बाई पास रोड पर स्थित जयगुरुदेव मन्दिर पर लगने वाला परम्परागत मेला, जिसे लोग “जयगुरुदेव गुरुपूर्णिमा महापर्व एवं सत्संग-मेला” के नाम से जानते हैं, आगामी 25 जुलाई से शुरु होकर 29 जुलाई तक चलेगा। गुरु पूर्णिमा का मुख्य पूजन कार्यक्रम 26 जुलाई 2018 को रात में शुरु होगा। संस्था के अध्यक्ष पंकज महाराज का आध्यात्मिक सत्संग 27 जुलाई 2018 को सुबह 6 बजे से शुरू होगा। उपदेशक के सत्संग रोज़ सुबह 5:30 बजे और शाम 5 बजे से होंगे।

यह जानकारी देते हुए मेला प्रभारी चौधरी चरन सिंह ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस साल भी आषाढ़ मास की पूर्णिमा पर गुरुपूर्णिमा का सत्संग मेला 25 से 29 जुलाई तक जयगुरुदेव मन्दिर परिसर एवं जयगुरुदेव आश्रम में आयोजित होगा। इस पांच दिवसीय महापर्व में भाग लेने के लिये देश के कोने-कोने से भारी संख्या में श्रद्धालु एवं आम जनता आएगी। आगन्तुकों की सुविधा के लिए टेंट रावटियों का अस्थाई ‘जयगुरुदेवनगर’ बसाया जा रहा है। पेयजल, प्रकाश, शौचालय, सुरक्षा, सफाई, भण्डारा, चिकित्सा आदि की जनसुविधाएं स्थापित की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि, “यह संस्था का पारम्परिक आयोजन है। जो जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था एवं जयगुरुदेव धर्म प्रचारक ट्रस्ट, मथुरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाता है। मेले में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरु हो गया है। मेले की तैयारियाँ महीने भर से चल रही हैं जो अन्तिम चरण में पहुंच चुकी हैं। इस अवसर पर प्रार्थना, ध्यान, भजन, सुमिरन, सत्संग, पूजन, दर्शन, सत्संग गोष्ठियों के अलावा दहेज रहित विवाह आदि के कार्यक्रम होते हैं। संस्था ने सभी धर्म, वर्ग, मजहब, जाति व स्तर के लोगों से मेले में भाग लेकर सत्संग का लाभ उठाने की अपील की है।”

आध्यात्म

नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अगर आप पिछले काफी समय नौकरी कर रहे हैं और आपका प्रमोशन नहीं हो रहा है। या फिर आपकी बॉस से नहीं बन रही है तो ये कुछ सरल उपाय करके आप सफलता पा सकते हैं।

. शनिवार की सुबह जल्दी उठें और नित्य कर्मों से निवृत्त होकर घर में किसी पवित्र स्थान पर पूजन का विशेष प्रबंध करें या किसी मंदिर में जाएं। शनिवार शनि की पूजा का विशेष दिन माना जाता है। शनि हमारे कर्मों का फल देने वाले देवता हैं। अत: इसी दिन शनि देव का विधिवत पूजन करनी चाहिए।

. तरक्की के लिए सूर्य देवता को मनाना काफी शुभ बताया जाता है। जो लोग आसानी से तरक्की करते हैं उनका सूर्य काफी मजबूत होता है। प्रतिदिन सुबह सूर्य को पानी अर्पित करें और सूर्य नमस्कार करें। सूर्य देवता को जल अर्पित करने वाला बर्तन तांबे का हो और उसमें थोड़ा गंगाजल डालें। जल अर्पित करने के बाद सूर्य देवता से अपनी इच्छा रोज जाहिर किया करें।

. यदि नौकरी-पेशा करने वाले जातकों को प्रमोशन नहीं मिल रहा है अथवा उनकी तनख्वाह में वृद्धि नहीं हो रही है तो उन्हें मंगलवार के दिन हनुमान जी की आराधना करना चाहिए।

. प्रतिदिन पक्षियों को मिश्रित अनाज खिलाना चाहिए। सात प्रकार के अनाजों को एकसाथ मिलाकर पक्षियों को खिलाएं। इसमें गेहूं, ज्वार, मक्का, बाजरा, चावल, दालें शामिल की जा सकती हैं। प्रतिदिन सुबह यह उपाय करें, जल्दी ही नौकरी से जुड़ी इच्छाएं पूरी हो जाएंगी।

. रात को सोते समय एक तांबे के बर्तन में पान भरकर अपने बिस्तर के नीचे रखें और सुबह उठते ही, बिना किसी को बोले, यह जल घर के बाहर फेंक दें।

. भगवान विष्णु की आराधना करने से भक्तों की मन की मुराद पूरी होती है इसलिए नौकरी में प्रमोशन पाने के इच्छुक जातकों को भगवान विष्णु जी की आराधना करनी चाहिए।

Continue Reading

Trending