Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

इलाहाबाद दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, AMA शताब्दी समारोह में करेंगे शिरकत

Published

on

Loading

इलाहाबाद। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के शताब्दी समारोह में शिरकत करने इलाहाबाद पहुंचे। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति दोपहर 1:30 बजे बम्हरौली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए।

बता दें कि राष्ट्रपति दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक सर्किट हाउस में रहेंगे, इसके बाद शाम पांच बजे इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के शताब्दी वर्ष समारोह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे।

28 करोड़ की लागत से नवनिर्मित मेडिकल एसोसिएशन के भवन का राष्ट्रपति लोकार्पण करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति इलाहाबाद पर जारी डाक टिकटों की प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे।

हालांकि सीएम योगी का इस कार्यक्रम में उपस्थित होना अभी तय नहीं माना जा रहा है उनके प्रतिनिधि के तौर पर कैबिनेट मंत्री नंद गोवाल गुप्ता नंदी के मौजूद रहने की संभावना है। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन पर डाक कवर जारी करने के बाद राष्ट्रपति सर्किट हाउस से सीधा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।

नेशनल

15 दिन की पैरोल मिलने के बाद जेल से बाहर आए पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह, समर्थकों ने किया स्वागत

Published

on

Loading

पटना। पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह रविवार को पटना की बेऊर जेल से बाहर निकल गये हैं। गृह विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद अनंत सिंह को जेल से 15 दिनों की पैरोल मिली है। वह सुबह लगभग 4:00 बजे जेल से बाहर निकले।आनंद सिंह के जेल से बाहर निकलने की सूचना के साथ ही उनके समर्थकों में काफी उत्साह का माहौल है। अनंत सिंह लगभग 5 वर्षों से जेल में बंद है। अनंत सिंह पर एके 47 रखने का आरोप है, जिसके तहत कोर्ट ने उन्हें 10 वर्ष की सजा सुनाई थी। तब से मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पटना के बेउर जेल में सजायाफ्ता बंदी के रूप में सजा काट रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक़ आपसी पारिवारिक बंटवारे को लेकर अनंत सिंह ने न्यायालय में कोर्ट से पैरोल पर इसके लिए आदेश मांगा था। पेरोल पर आदेश मिलने के बाद आनंद सिंह को लेकर गृह विभाग ने यह आदेश जारी किया था। रविवार की अहले सुबह जब अनंत सिंह को 15 दिनों के पैरोल पर बेउर जेल से बाहर निकाला जा रहा था, उस समय जेल के बाहरी एवं भीतरी सुरक्षा को चुस्त दुरुस्त कर दिया गया था।

अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह वर्तमान में राजद के विधायक हैं। बिहार में वर्तमान में लोकसभा का चुनाव चल रहा है। चौथे चरण 13 में को बिहार के मुंगेर में लोकसभा के चुनाव का मतदान होना है। इसे लेकर भी अनंत सिंह के जेल से बाहर आने को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

Continue Reading

Trending