Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में कॉकरोचों के शर्बत से होता है इलाज, फार्महाउस में होता है कॉकरोच पालन

Published

on

Loading

अभी तक आपने सुना होगा कि ढेरों बीमारियां कॉकरोचों की वजह से होती हैं। लेकिन आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि चीन में कॉकरोचों का इस्‍तेमाल करके ऐसी दवाइयां बनती हैं जिनसे तमाम बीमारियों के इलाज का दावा किया जाता है। आप सुनकर हैरान होंगे लेकिन यह बात सच हैा

अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्‍ट के मुताबिक, चीन में दवा वयापारियों के लिए कॉकरोच पालन अच्‍छा  व्‍यवसाय बन चुका है। चीन में स्थित एक फॉर्म तो हर साल 600 करोड़ कॉकरोचों को उनके  औष‍धीय इस्‍तेमाल के लिए पालता है। चीन के दक्षिण पश्चिमी शहर शीचैंग में गुडडॉक्‍टर नामकी दवा कंपनी इस फार्म का संचालन करती है।

चीन में स्थित एक फॉर्म तो हर साल 600 करोड़ कॉकरोचों को उनके  औष‍धीय इस्‍तेमाल के लिए पालता है।

यह फार्म दो खेल के मैदानों के बराबर है। इसमें पूरी तरह अंधेरा रहता है, यहां खाना और पानी खुले में रखे रहते हैं। कॉकरोचों के रहने के लिए अलमारियों की तरह संरचनाएं हैं। यहां का वातावरण हमेशा गर्म, उमस भरा और अंधेरा रहता है। कंप्‍यूटरों के जरिए इन कॉकरोचों की देखभाल की जाती है।

जैसे ही ये कॉकरोच व्‍यस्‍क होते हैं इन्‍हें कुचलकर इनका शर्बत जैसा घोल बनाया जाता है। 100 मिली लीटर घोल की कीमत दवा बाजार में लगभग 4 डॉलर या 270 रुपये है। 2013 में चीन में लगभग 100 विशाल कॉकरोच फार्महाउस थे।

कॉकरोचों से बनने वाली इस दावा का इस्‍तेमाल सांस की समस्‍याओं, पेट की तकलीफों और दूसरी बीमारियों के लिए किया जाता है। डॉक्‍टर बाकायदा अपने पर्चे में इसे दवा के तौर पर लिखते हैं। चीन में बहुत बड़ी जनसंख्‍या बुजुर्ग है, इतने लोगों के इलाज के लिए एक सर्वजन सुलभ दवा प्रणाली की खोज के दौरान ही अनोखी कॉकरोच चिकित्‍सा सामने आई।

हालांकि, कुछ लोग इस अनोखे प्रयोग से खुश नहीं हैं। इनका कहना है कि किसी दुर्घटना  या दूसरे कारण से अगर ये करोड़ों कॉकरोच आजाद हो गए तो आस-पास इलाके में तबाही आ जाएगी।

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका के साउथ कैरोलिना में बड़ा सड़क हादसा, गुजरात की तीन महिलाओं की मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी राज्य साउथ कैरोलिना में एक घातक कार दुर्घटना में गुजरात के आणंद की रहने वाली तीन महिलाओं की जान चली गई। मृतकों की पहचान रेखाबेन पटेल, संगीताबेन पटेल और मनीषाबेन पटेल के रूप में हुई है।

यह दुर्घटना अटलांटा से ग्रीन वैली साउथ कैरोलिना जाते समय हुई। कार डिवाइडर से टकराकर 20 फीट ऊपर उछली और सड़क के दूसरी तरफ पेड़ों के बीच जाकर गिरी। यह हादसा अमेरिकी समयानुसार शुक्रवार सुबह 11 बजे हुआ।

हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रही महिला को गंभीर चोटें लगी हैं और वह अस्पताल में भर्ती है। हादसे के तुरंत बाद अपातकालीन सेवाओं की टीम और साउथ कैरोलीना हाइवे पेट्रोल टीम, स्थानीय अग्निशमन दल और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचीं और सभी को गाड़ी से बाहर निकाला। कार चला रही महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

तीनों महिलाएं एक-दूसरे की रिश्तेदार हैं। इनके पति आपस में भाई हैं। पूरा परिवार 1985 में अमेरिका में बस गया था। तीनों जॉर्जिया की रहने वाली थीं। वाहन की पहचान करने वाले सिस्टम ने पहले ही पटेल परिवार को चेतावनी दी थी।

Continue Reading

Trending