Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मोदी ने महिलाओं के साहस और उपलब्धियों को किया सलाम

Published

on

narendra-modi-women-day

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ पर महिलाओं के अदम्य साहस और उपलब्धियों को सलाम किया और कहा कि उनकी सरकार महिलाओं की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। मोदी ने अपने संदेश में कहा, “मैं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के अदम्य साहस और उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों को सलाम करता हूं।”

उन्होंने कहा, “जब हम महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध की खबर सुनते हैं तो हमारा सिर शर्म से झुक जाता है।” मोदी ने कहा कि हम महिलाओं के साथ होने वाले हर तरह के भेदभाव और अन्याय को समाप्त करने के लिए कंधे से कंधा मिला कर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार एक केंद्र बना रही है, जो हिंसा और शोषण झेलने वाली महिलाओं को सहायता, कानूनी और मनोवैज्ञानिक सलाह देगा। मोदी ने कहा कि सरकार महिलाओं के मनोवैज्ञानिक सलाह मशविरे के लिए हेल्पलाइन नंबर 181 शुरू करेगी।

उन्होंने कहा कि आज, हम हमारे विकास की यात्रा में महिलाओं को बराबर का साझीदार और अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प दोहराते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार विभिन्न योजनाओं और पहलों के जरिए महिलाओं की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कृतसंकल्प है।” उन्होंने कहा कि ‘बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ’ कार्यक्रम का लक्ष्य बालिकाओं के प्रति लोगों के दृष्टिकोण में वैचारिक परिवर्तन लाना और बालिकाओं की शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘सुकन्या सम्रुद्धि योजना’ के जरिए युवा लड़कियों की शादी और शिक्षा में सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि एमयूआरडीए बैंक हजारों महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता में मदद करेगा। ‘प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना’, ‘प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना’ और ‘अटल पेंशन योजना’ जैसी सामाजिक सुरक्षा योजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह महिलाओं के लिए काफी लाभदायी होगा। उन्होंने कहा, “हम अपने दृष्टिकोण को सच करने में सभी का सहयोग चाहते हैं।”

हर साल आठ मार्च को ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ मनाया जाता है। विश्वभर में इस साल महिला दिवस ‘एम्पावरिंग वुमन, एम्पावरिंग ह्युमेनिटी : पिक्चर इट’ के थीम पर मनाया जा रहा है।

नेशनल

इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति ने वापस लिया नामांकन, बीजेपी में होंगे शामिल

Published

on

Loading

इंदौर। लोकसभा चुनाव से पहले ही इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। अक्षय कांति के इस फैसले फैसले से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कलेक्टर कार्यालय में जाकर बीजेपी के उम्मीदवार शंकर लालवानी के सामने उन्होंने अपना पर्चा वापस लिया। इस दौरान बीजेपी के नेता रमेश मेंदोला भी साथ थे। इसके बाद में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक मेंदोला के साथ भाजपा कार्यालय के लिए रवाना हो गए। माना जा रहा है कि बम भाजपा की सदस्‍यता लेंगे।

इंदौर कैलाश विजयवर्गीय का गढ़ माना जाता है। विजयवर्गीय इंदौर 1 से विधायक हैं। उन्होंने एक्स पर अक्षय कांति बम की तस्वीर के साथ लिखा, ”इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम जी का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी में स्वागत है।”

इसके बाद इंदौर सीट पर अब भाजपा के लिए मैदान लगभग साफ हो गया है, उसके सामने निर्दलीय और अन्य दलों के अलावा कोई प्रत्याशी नहीं बचा। नामांकन वापस लेने के बाद अक्षय कांति बम ने कहा कि जब से उन्होंने नामांकन जमा किया था, तब से ही कांग्रेस की ओर से उन्हें कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा था। हालांकि, राजनीतिक गलियारों में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि फॉर्म भरने के बाद से ही कांग्रेस अक्षय कांति पर दबाव बना रही थी।

Continue Reading

Trending