Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

विश्व कप : पाकिस्तान ने यूएई को दिया 340 रनों का लक्ष्य

Published

on

Loading

नेपियर| पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बुधवार को मैकलीन पार्क मैदान पर जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के सामने 340 रनों का लक्ष्य रखा है। पाकिस्तान की ओर से तीन अर्धशतक लगे। पाकिस्तान ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों का सामना कर छह विकेट पर 339 रन बनाए। यह विश्व कप में उसका दूसरा सर्वोच्च योग है। इससे पहले उसने 2007 विश्व कप में किंग्सटन में जिम्बाब्वे के खिलाफ 349 रन बनाए थे।

पाकिस्तान के लिए अहमद शहजाद ने 93, हारिस सोहेल ने 70, शोएब मकसूद ने 45, कप्तान मिस्बाह उल हक ने 65 और शाहिद अफरीदी ने सात गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 21 रनों की पारी खेली। यूएई की ओर से मंजूला गुरुगे ने चार विकेट हासिल किए।

पाकिस्तान ने 10 रन के कुल योग पर ही नासिर जमशेद (4) का विकेट गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद शहजाद और सोहेल ने दूसरे विकेट के लिए 160 रनों की साझेदारी निभाई। यह इस विश्व कप में पाकिस्तान की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।

सोहेल 83 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाने के बाद 170 के कुल योग पर आउट हुए। 176 के कुल योग पर पाकिस्तान ने शहजाद का भी विकेट गंवा दिया। शहजाद 105 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाने के बाद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए।

इसके बाद मकसूद और मिस्बाह ने चौथे विकेट के लिए तेजी से 75 रन जोड़े। मकसूद 251 रनों के कुल योग पर आउट हुए। उन्होंने 31 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के जड़े।

उमर अकमल ने इसके बाद 13 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाए और कप्तान के साथ 61 रनों की साझेदारी की।

उमर का विकेट 312 रन पर गिरा और फिर मिस्बाह भी इसी योग पर आउट हुए। मिस्बाह का विकेट 49वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा। इसके बाद अफरीदी ने आठ में से सात गेंदों का सामना किया और तूफानी अंदाज में 21 रन बटोरे।

अपनी इस तूफानी पारी के दौरान अफरीदी ने एकदिवसीय क्रिकेट में 8000 रन पूरे किए। 8000 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में अफरीदी का स्ट्राइक रेट सबसे अधिक है। अफरीदी ने 116.86 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जबकि भारत के वीरेंद्र सहवाग (8273) ने 104.33 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं।

Continue Reading

खेल-कूद

NADA ने रेसलर बजरंग पुनिया को अनिश्चित काल के लिए किया निलंबित, ये है वजह

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने पहलवान बजरंग पुनिया को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई से बजरंग के पेरिस ओलंपिक में खेलने के सपने पर संकट के बादल छाए हैं। जानकारी के अनुसार बजरंग पुनिया 10 मार्च को सोनीपत में हुए चयन ट्रायल के लिए अपना सैंपल देने में विफल रहे, जिसके बाद नाडा ने उन्हें भविष्य के किसी भी कार्यक्रम में भाग लेने से निलंबित करने का आदेश जारी किया।

भाजपा के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वालों में पुनिया, ओलंपियन साक्षी मलिक और विनेश सहित अन्य शीर्ष पहलवानों की कतार में सबसे आगे थे। निलंबन के बाद टोक्यो ओलंपिक में देश को कांस्य पदक दिलाने वाले पुनिया को इस महीने के अंत में होने वाले चयन ट्रायल में भाग लेने से रोक दिए जाने की संभावना है। 65 किग्रा वर्ग में अभी तक किसी भी भारतीय ने ओलंपिक कोटा नहीं जीता है।

निलंबन पत्र वर्ल्ड यूनाइटेड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) की भंग हो चुकी तदर्थ समिति को भेजा गया था। वहीं, बजरंग ने कुछ महीने पहले एक वीडियो जारी कर डोप कलेक्शन किट के एक्पायर होने का आरोप लगाया था। उन्होंने डोप नियंत्रण अधिकारी के निर्देश की अवहेलना की और दावा किया कि नाडा अधिकारियों ने अभी तक उनकी चिंताओं का समाधान नहीं किया है।

Continue Reading

Trending