Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

बॉडीबिल्डर्स को ब्रेस्ट मिल्क बेचकर लाखों रु कमा रही ये महिला, दो बच्चों की है मां

Published

on

Loading

साइप्रस। साइप्रस की महिला राफाएला लांप्रोउ मर्दों को अपना दूध बेचकर लाखों के वारे न्‍यारे कर रही हैं। दो बच्चों की मां राफाएला लांप्रोउ के दूध की बॉडी बिल्डिंग में लगे पुरुषों के बीच भारी मांग है। राफाएला लांप्रोउ ने 7 महीने पहले एक बच्चे को जन्म दिया था। लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ है उनके स्‍तनों से दूध ज्यादा मात्रा में निकल रहा है। बच्‍चे को पिलाने के बाद भी उनके स्‍तनों से दूध रिसकर बर्बाद हो रहा था।

द इंडिपेंडेंट की खबर के मुताबिक राफाएला ने बताया कि दूध इतना ज्‍यादा हो रहा था कि उसे घर में स्टोर करने के लिए जगह नहीं थी। राफाएला लांप्रोउ ने बताया कि ऐसे में पहले उन्‍होंने ऐसी महिलाओं को दूध दान करना शुरू कर दिया, जिन्हें अपने दूध को लेकर संघर्ष करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया- ”कुछ पुरुषों ने मेरे बारे में पता लगाया, मैंने उन पुरुषों को दूध बेचना शुरू कर दिया जिन्हें बॉडी बिल्डिंग में रुचि थी। वे कहते हैं कि यह मांसपेशियों के लिए अच्छा होता है।”

राफाएला ने बताया कि फिर उनसे फेटिश (कामोत्तेजक) पुरुषों ने दूध की मांग शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता चला कि मां के दूध का बहुत बड़ा बाजार है तो दिन में जो दो लीटर दूध होता था, उसकी बिक्री शुरू करने का उन्होंने फैसला कर लिया। भारतीय रुपयों के हिसाब से उसने प्रति औंस 80.31 रुपये की दर से दूध बेचा। राफाएला के मुताबिक वह अब तक करीब 500 लीटर दूध बेच चुकी हैं जिससे उन्होंने 4500 पाउंड यानी भारतीय रुपयों के हिसाह 4 लाख 5 हजार रुपये कमाए हैं। लांप्रोउ अपना दूध ऑनलाइन बेचती हैं। वह अपने पति एलेक्स और दो बच्चों के साथ रहती हैं।

राफाएला लांप्रोउ कहती हैं कि मेरे लिए यह साइड बिजनेस जैसा है लेकिन इसके खरीदारों के लिए नशे की लत की तरह है। उन्होंने बताया- ”मैंने इसे लेकर फेसबुक ग्रुप बनाया और लोगों ने उसके जरिये संपर्क किया। मुझे यह सुनिश्चित कराने के लिए टेस्ट कराने पड़ते हैं कि मैं सिगरेट और शराब का सेवन नहीं करती हूं।” वह कहती है कि उन्हें नहीं पता कि पुरुष उनका दूध खरीदकर क्या करते हैं, लेकिन वे बताते है कि वे उसे पीते हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending