Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

रेल-बजट : टिकट बुक कराते समय ही चुन सकेंगे भोजन

Published

on

Railways_pantry

Loading

-108 ट्रेनों मिलेगी में ई-कैटरिंग सुविधा

नई दिल्ली। केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को कहा कि रेलवे ने इस वर्ष जनवरी से 108 रेलगाड़ियों में ई-कैटरिंग सुविधा शुरू की है। इसमें यात्रियों की पसंद का ध्यान रखते हुए स्थानीय व्यंजन भी शामिल किए गए हैं। संसद में रेल बजट 2015-16 पेश करते हुए उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों को अपनी पसंद का भोजन चुनने के लिए खानपान के ज्यादा विकल्प दिए जा रहे हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से यात्री टिकट आरक्षित कराते समय यात्रा के दौरान अपने मनपसंद भोजन के लिए ऑर्डर दे सकते हैं। देश की सर्वोत्तम खाद्य श्रृंखला को इस परियोजना में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

रेल मंत्री ने कहा कि यात्रियों की प्रतिक्रिया के आधार पर इस सुविधा को अधिक से अधिक रेल गाड़ियों में लागू किया जाएगा। यात्रियों को बेहतर गुणवत्ता वाला भोजन उपलब्ध कराने के लिए निर्दिष्ट मंडलों में बेस किचन स्थापित करने का भी इरादा है, जिन्हें अत्यंत विश्वसनीय एजेंसियों द्वारा चलाया जाएगा।

इस समय रेलवे स्टेशनों में वाटर-वैंडिंग मशीन बहुत कम संख्या में हैं। अधिकांश रेलवे स्टेशनों पर वाटर-वैंडिंग मशीन लगाए जाएंगे। इससे कम कीमत पर यात्रियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होने के साथ-साथ यह पहल पर्यावरण के अनुकूल होगी।

नेशनल

एग्जिट पोल से पहले प्रशांत किशोर ने की भविष्यवाणी, बीजेपी को मिलेंगी इतनी सीटें

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में आज सातवें और अंतिम चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। 4 जून को इसके नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। बीजेपी जहां आसानी से सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त है तो वहीं इंडी अलायंस ने का दावा है कि 4 जून को गठबंधन के विजय होगी।

वहीं, राजनीति के दिग्गज विश्लेषकों में से एक प्रशांत किशोर ने एग्जिट पोल से पहले नतीजों को लेकर भविष्यवाणी की है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि बीजेपी इस बार अकेले 303 सीटें जीतेगी। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने इतनी ही सीटें जीती थी। प्रशांत ने कहा है कि इस बार भी बीजेपी 303 सीटें या इससे कुछ ज्यादा सीटें जीत कर सरकार बनाती नज़र आ रही है। उन्होंने पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में बीजेपी के वोट प्रतिशत बढ़ने की भी संभावना बताई है। आज आखिरी चरण के मतदान के खत्म होते ही शाम साढ़े 6 बजे के बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी होंगे।

चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक वोटिंग की प्रक्रिया पूरी होने के 30 मिनट के बाद ही एग्जिट पोल दिखाए जा सकते हैं। ऐसे में शाम को 6 बजे वोटिंग पूरी होगी और इसके आधा घंटा बाद एग्जिट पोल दिखाया जाएगा। इसके लिए न्यूज एजेंसियों ने अपनी तैयारी कर ली है।

2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी के खाते में 303 सीटें थीं। वहीं कांग्रेस को केवल 52 सीटों पर जीत हासिल हो सकी थी। टीएमसी को 22 सीटों पर जीत मिली थी। जेडीयू को 16 सीटें और समाजवादी पार्टी को मात्र पांच सीटें मिली थीं। बीएसपी को यूपी में 10 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। बता दें कि इस बार कांग्रेस पार्टी ने ऐलान किया है कि उसके नेता एग्जिट पोल डिबेट में शामिल नहीं होंगे।

Continue Reading

Trending